गाजियाबाद: अवैध कच्ची शराब को लेकर डीएम के निर्देश पर जनपद में की गई बड़ी कार्यवाही

20200624 202337

लोनी तहसील के अंतर्गत औरंगाबाद रिस्तल गांव के पास कच्ची शराब की सूचना मिलने पर उपजिलाधिकारी लोनी द्वारा यह कार्यवाही की गई

  • फाईज़ अली सैफी, ई-रेडियो इंडिया

गाज़ियाबाद। जिलाधिकारी अजय शंकर पांडे को तहसील लोनी क्षेत्रान्तर्गत ग्राम औरैया रिस्तल के पास अवैध रूप से बड़ी मात्रा में कच्ची शराब बनाने की सूचना प्राप्त हुई थी। जिस क्रम में जिलाधिकारी द्वारा उपजिलाधिकारी लोनी को तत्काल मौके पर पहुंचकर कार्यवाही करने के लिए निर्देशित किया गया था। उपजिलाधिकारी लोनी द्वारा डीएम के निर्देश प्राप्त होते ही तत्काल प्रभारी निरीक्षक थाना टीला मोड़ ने मय पुलिस फोर्स के साथ ग्राम औरैया रिस्तल के पास छापेमारी की। वहीं, मौके पर बड़े पैमाने पर अवैध कच्ची शराब की भट्टीयां चल रही थी। 

जिसमें 9 ड्रम कच्ची शराब से भरे रखे हुए मिले हैं। उपजिलाधिकारी लोनी द्वारा तत्काल समस्त भट्टियों को ध्वस्त करते हुए समस्त कच्ची शराब को नष्ट कर दिया गया हैं। दरअसल, यह अवैध कारोबार अभियुक्त गौतम कसाना द्वारा किया जा रहा था जोकि अपने साथियों सहित मौके से फरार हो गया हैं। उपजिलाधिकारी लोनी द्वारा आबकारी निरीक्षक और प्रभारी निरीक्षक थाना टीला मोड़ को संबंधित व्यक्तियों के विरुद्ध तत्काल तुरंत सुसंगत धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाही करने के लिए निर्देशित किया गया हैं। बता दें कि यह जानकारी उपजिलाधिकारी लोनी खालिद अंजुम द्वारा प्राप्त की गई हैं।
Send Your News to +919458002343 email to eradioindia@gmail.com for news publication to eradioindia.com