- मुजफ्फरनगर
उमस भरी गर्मी से महापंचायत में शामिल होने आए लोग कराह उठे। मंच पर दो नेताओं की भी हालत बिगड़ गई और इमरजेंसी में ले जाना पड़ा। एक महिला पत्रकार गर्मी में चक्कर खाकर गिर पड़ी।
उमस भी गर्मी से आम जनता ही नहीं मंच पर बैठे नेता भी परेशान रहे। मंच पर कूलर और पंखे लगे थे और लगातार पानी की व्यवस्था भी हो रही थी। इसके बावजूद संयुक्त किसान मोर्चा के दो नेताओं की हालत बिगड़ गई। भाकियू नेता धर्मेंद्र मलिक को मंच के माइक से बोलकर मैदान परिसर में तैनात मेडिकल टीम को बुलाना पड़ा।
मीडिया गैलरी में कई पत्रकारों की उमस भरी गर्मी में हालत बिगड़ी रही, एक महिला पत्रकार पूनम को बेहोशी की हालत में चिकित्सा शिविर पर ले जाना पड़ा। पंजाब की एक बुजुर्ग महिला बेहोश होकर गिर पड़ी। पंडाल में जब उमस भरी गर्मी में लोगों की हालत खराब हो गई तो उन्हें पंडाल से बाहर निकलना पड़ा।