जनपद को मिले 21 पुरस्कार
प्रतापगढ़। जनपद प्रयागराज में आयोजित मण्डलीय फल, शाकभाजी एवं पुष्प प्रदर्शनी वर्ष 2022 में जनपद प्रतापगढ़ के लगभग 25 प्रगतिशील कृषकों ने प्रदर्शनी में अपने खेतों में उत्पादित औद्योगिक उत्पादों के लगभग 100 प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग किया जिसमें 10 पान उत्पादक कृषकों द्वारा लगाए गये प्रदर्शनों में 8 कृषकों ने विभिन्न वर्गों में प्रथम एवं द्वितीय स्थान प्राप्त करने के साथ-साथ पान प्रतियोगिता में मंडल में प्रथम स्थान प्राप्त किया। घनश्याम पांडे पपीता में ,राम शिरोमणि , बाबूलाल ,श्रीमती प्यारी देवी आदि ने पान में एवं इसी प्रकार फूल गोभी, बैगन ,शिमला मिर्च आँवला, पात गोभी ,टमाटर ,गाजर ,चुकंदर मूली एवं अन्य प्रतियोगिताओं में भी जनपद के कृषकों को प्रथम द्वितीय एवं प्रोत्साहन पुरस्कार प्राप्त हुए।उक्त प्रदर्शनी का उद्घाटन संजय गोयल आयुक्त प्रयागराज मण्डल, प्रयागराज द्वारा किया गया तथा डॉ0सीमा सिंह राणा जिला उद्यान अधिकारी प्रतापगढ़ द्वारा विभिन्न प्रतियोगिताओं के अन्य विषय विशेषज्ञों के साथ जजिंग का कार्य किया गया।विभिन्न कृषकों के साथ साथ इन्द्र मणि यादव पर्यवेक्षक, राम आशीष सिंह उद्यान निरीक्षक ,वीरेन्द्र नारायण लाल सह प्रभारी तथा अजय कुमार गुप्ता कंप्यूटर ऑपरेटर ने भी प्रदर्शनी में भाग लिया।