मथुरा। जनपद में बुधवार से 12 से 14 आयु वर्ग के बच्चों का कोविड टीकाकरण शुरु हो गया। जनपद के आठ स्कूलों में बच्चों के कोविड टीकाकरण का शुभारंभ हुआ। यहां पर 12 से 14 आयु वर्ग के छात्र-छात्राओं को टीके लगाए गए। जनपद के राधिका विहार रोड स्थित दीक्षा स्कूल, मिलिट्री हॉस्पिटल, राया स्थित केडी पब्लिक स्कूल, गोवर्धन स्थित मुरारीकुंज सीनियर सेकेंडरी स्कूल, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फरह, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बलदेव और महावन स्थित केडीएच स्कूल में 12 से 14 वर्ष तक के आयु वर्ग के बच्चों के लिए टीकाकरण सत्र का शुभारंभ हुआ। मांट स्थित ब्रजस्थली स्कूल में मांट सीएचसी के अधीक्षक डॉ. विकास कुमार ने सत्र का उदघाटन किया। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अजय कुमार वर्मा ने बताया कि जनपद में 12 से 14 साल तक के बच्चों को कोर्बेवैक्स वैक्सीन लगनी शुरू हो गयी है। इसकी दूसरी डोज 28 दिन के अंतराल पर लगाई जाएगी । सभी अभिभावक अपने बच्चों का कोविड टीकाकरण अवश्य कराएं। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. मुनीष पौरूष ने बताया कि दोनों केंद्रों पर बच्चों के पंजीकरण, टीकाकरण और प्रतीक्षालय के लिए अलग प्रबंध किए गए हैं। इन केंद्रों पर बायोलाजिकल-ई कंपनी की कार्बेवैक्स वैक्सीन लगाई जा रही है।इसकी भी दो खुराकें लगाई जाएंगी। बच्चों को टीका लगवाने के लिए ऑनलाइन पंजीकरण के साथ वॉक-इन (मौके पर) पंजीकरण की सुविधा उपलब्ध है। डीआईओ ने बताया कि बच्चों को टीका लगवाने के लिए अभिभावकों को आयु प्रमाण पत्र साथ में लाना होगा। यह आधार कार्ड हो सकता है। इसके अलावा स्कूल में लिखाई गई जन्म तिथि को भी स्वीकार किया जाएगा। बच्चों का जन्म 15 मार्च 2010 से पहले का होना चाहिए।