मेरठ। एमएलसी चुनाव के नामांकन के अंतिम दिन सोमवार को बड़ी संख्या में प्रत्याशियों ने अपने-अपने नामांकन दाखिल किए। विधान परिषद के स्थानीय निकाय प्राधिकारी मेरठ-गाजियाबाद क्षेत्र के लिए भाजपा के उम्मीदवार धर्मेंद्र भारद्वाज के अलावा सहारनपुर में भारतीय जनता पार्टी की प्रत्याशी वंदना मुदित वर्मा और बुलंदशहर में बीजेपी के प्रत्याशी नरेंद्र भाटी ने अपना नोमिनेशन पर्चा दाखिल कर दिया। इसके अलावा निर्दलीय और अन्य दलों के उम्मीदवारों ने भी पर्चें जमा कराए। मेरठ में धर्मेंद्र भारद्वाज के नामांकन के वक्त सांसद राजेंद्र अग्रवाल, विधायक अमित अग्रवाल, विधायक सोमेंद्र तोमर, विधायक दिनेश खटीक सहित कई भाजपा नेता शामिल रहें।
बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात रही
विधान परिषद के स्थानीय निकाय प्राधिकारी मेरठ-गाजियाबाद क्षेत्र के चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया का आज अंतिम दिन था। अभी तक 43 लोगों ने नामांकन फार्म लिए थे और केवल एक निर्दलीय प्रत्याशी ने जमा कराया। सभी प्रमुख राजनीतिक दलों के साथ आज बड़ी संख्या में प्रत्याशी अपने नामांकन फार्म जमा कराने कलक्ट्रेट पहुंचे। प्रत्येक प्रत्याशी को अपने साथ दस प्रस्तावक भी लाने होंगे। इन हालात में कलक्ट्रेट में भारी भीड़ जुटने और मारामारी मचने की आशंका से भी इंकार नहीं किया जा सकता है। हालांकि प्रशासन ने व्यवस्था बनाने के लिए नामांकन स्थल पर बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात की है।
43 लोगों ने नामांकन फार्म लिए थे
विधान परिषद सदस्य पद के चुनाव के लिए मेरठ में 43 लोगों ने नामांकन फार्म प्राप्त किए थे। इनमें से अभी तक केवल एक निर्दलीय प्रत्याशी ने ही नामांकन फार्म जमा कराया है। अन्य 42 नामांकन फार्म में सभी प्रमुख दलों के प्रत्याशी और निर्दलीय शामिल हैं। नामांकन फार्म जमा कराने का आज अंतिम दिन है। जिसे देखते हुए कलक्ट्रेट में आज बड़ी भीड़ पहुंचने की आशंका थी। जिसे नियंत्रित करने के लिए प्रशासन ने पुलिस बल की तैनाती की थी।