मेरठ। भाजपा के पूर्व विधायक संगीत सोम के खिलाफ अमर्यादित भाषा का प्रयोग और अशोभनीय वीडियो बनाकर इंटरनेट मीडिया पर वायरल करने के मुख्य आरोपित को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
शुक्रवार को नाहली गांव निवासी अतीकुर रहमान पुत्र इरशाद ने संगीत सोम के खिलाफ अशोभनीय वीडियो बनाकर वायरल किया था। आरोपित तेलंगाना में फेरी लगाकर कपड़े बेचता है। इससे क्षुब्ध ठाकुर समाज के युवकों ने आरोपित के घर के सामने हंगामा किया था। कई थानों की पुलिस सहित सीओ आरपी शाही व प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे थे। पुलिस ने अपनी तरफ से मुकदमा दर्ज कर मुख्य आरोपित के पिता इरशाद व भाई आस मोहम्मद उर्फ राहुल, चांदू पुत्र सुभान अली व ताजू पुत्र सखावत निवासीगण नाहली को जेल भेज दिया था। पुलिस की टीम आरोपित को पकडऩे तेलंगाना गई थी लेकिन वह फरार हो गया। अगले दिन आरोपित ने दूसरा वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल कर माफी मांगी थी। इंस्पेक्टर लक्ष्मण वर्मा ने बताया कि सोमवार को पुलिस ने आरोपित को कंकरखेड़ा फ्लाईओवर के पास गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया, जहां से जेल भेज दिया गया।