Loading Now

प्लेटिना बाइक की आख्या नही दे रहे एआरटीओ

bike jpg

प्लेटिना बाइक की आख्या नही दे रहे एआरटीओ

कार्यवाही के बजाय संलिप्तो का कर रहे बचाव
कूरेभार पुलिस के कब्जे में सप्ताह भर से बोलेरो नंबर पर प्लेटिना बाइक

सुल्तानपुर। प्रदेश में भले ही योगी सरकार भ्रष्टाचार पर जीरो टॉलरेंस पर की बात करती हो। यहां तो कुएं में भांग पड़ी है। सप्ताह भर पहले ही कूरेभार पुलिस सक्रियता दिखाते हुए बोलेरो नंबर पर प्लेटिना बाइक को कब्जे में ले लिया हैं। फिलहाल बाइक स्वामी को पुलिस नही पकड़ पाई है।  
  मामला कूरेभार थाना क्षेत्र के पिपरी साई नाथ पुर के दूबेपुर से जुड़ा है। जहां के मूल निवासी अवधेश दुबे उर्फ नन्हे पुत्र स्व.राम चरित्र दुबे गांव के ही बजरंग दुबे के संरक्षण में चोरी की बाइक चला रहे थे।जब पट्टी दारी में विवाद बढ़ा तो पुलिस से अभिषेक द्विवेदी पत्रकार ने शिकायत की पुलिस आई, दोनो पक्ष थाने पहुंचा।इसी बीच जिस प्लेटिना बाइक से अवधेश व बजरंग पहुंचे थे चेक करने पर लगा नंबर प्लेट यूपी 44एम 4734 बोलेरो का निकला।पुलिस ने पेपर मांगा तो धीरे से अवधेश बाइक लेकर फरार हो गया। खैर पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए 24मार्च की रात बाइक को अयोध्या जिले से बरामद कर लिया। फिलहाल विस्तृत आख्या पुलिस ने एआर टीओ से मांगा है। एक सप्ताह बीत गए नही दिया।प्रबल सूत्रो की माने तो एआरटी ओ नंद कुमार स्पष्ट जबाव देने के बजाय लीपापोती में जुट गए है।ऐसे में पीड़ित अभिषेक ने तहरीर 23मार्च को बाइक स्वामी व संलिप्त अधिवक्ता के साथ ही अन्य के खिलाफ कार्यवाही करने, वाहन सीज करने की मांग कर चुका है।देखा जाय तो तथाकथित वाहन स्वामी का बाइक लेकर भाग जाना, सहायक संभागीय कार्यालय से आख्या न देना सवालो के घेरे में है। अब पीड़ित ने शिकायत डीएम, एसपी, सीएम, परिवहन मंत्री व आयुक्त से जरिए पत्र किया है।

Share this content:

About The Author

पत्रकारिता के 40 बसंत पार कर चुके संतराम पांडे, पूर्णकालिक पत्रकार हैं और खाटी पत्रकारिता के जीवंत उदाहरण स्वरूप अंकुरित प्रतिभाओं को सहयोग प्रदान कर रहे हैं। वर्तमान में ई-रेडियो इंडिया के वरिष्ठ संपादक हैं।

You May Have Missed

error: Copyright: mail me to info@eradioindia.com