मुस्लिम धर्म पर वीडियो बनाकर उगला जहर, शातिर को पुलिस ने दबोचा
- फाईज़ अली सैफी | eradioIndia
गाज़ियाबाद। COVID-19 (कोरोना वायरस) को मद्देनज़र रखते देशभर में लाॅकडाउन/जनता कर्फ्यू जारी है। इतना ही नहीं, लोग-बाग लाॅकडाउन के नियमों का पालन कर रहे हैं, तो वहीं कुछ लोग लाॅकडाउन के नियमों का उल्लंघन भी करते नज़र आ रहे हैं और बेवजह सड़कों पर घूम रहे हैं। जिनके विरुद्ध सरकार और पुलिस-प्रशासन भी कड़ी कार्रवाई करता नज़र आ रहा है। गौरतलब है कि पुलिस-प्रशासन ने अब ड्रोन कैमरों से भी लोग-बागों पर कड़ी निगरानी रखनी शुरू कर दी है।
आपको बता दें कि मुरादनगर थानाक्षेत्र कि काॅलोनी में एक ऐसा मामला सामने आया जिसमें एक व्यक्ति ने मुस्लिम धर्म के विरुद्ध टिया-टिप्पणी करते हुए पहले तो एक वीडियो रिकॉर्ड की और फिर उस वीडियो को सोशल नेटवर्किग साइड पर वायरल भी कर दिया। बता दें कि जैसे ही पुलिस के सामने यह मामला आया तो पुलिस ने मुस्लिम धर्म के विरुद्ध जहर उगलने वाले व्यक्ति को कुछ ही समय में गिरफ्तार कर लिया और उसे थाने ले आई। वहीं, पुलिस को पकड़े गए शातिर अभियुक्त ने अपना नाम अक्षय पुत्र रामपाल निवासी थाना मुरादनगर गाजियाबाद बताया है।
Share this content: