नई दिल्ली। दिल्ली में हिंसात्मक घटनाओं का रौद्र रूप देख दिल्ली पुलिस को फटकार लगाने वाले न्यायाधीश मुरलीधर का तबादला कर देने के मामले में कांग्रेस ने भाजपा पर सवाल दागा है। कांग्रेस ने कहा है कि मोदी सरकार न्याय पालिका से बदला लेने के लिये अब तबादलों पर उतर आई है।
बता दें कि न्यायमूर्ति मुरलीधर की अध्यक्षता वाली पीठ ने भाजपा नेताओं परवेश वर्मा, कपिल मिश्रा और अनुराग ठाकुर द्वारा कथित घृणा फैलाने वाले भाषणों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने में दिल्ली पुलिस की विफलता पर फटकार लगाई थी। इसके बाद उनका तबादला पंजाब और हरियाणा उच्च न्यायालय में कर दिया गया।
मुरलीधर के अचानक स्थानांतरण पर सरकार पर हमला करते हुए कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रणदीप सुरजेवाला ने कहा, ऐसा लगता है कि देश में न्याय करने वालों को अब बख्शा नहीं जाएगा। दिल्ली एचसी न्यायाधीश एस मुरलीधर ने भाजपा नेताओं को दिल्ली हिंसा मामले में बचाने के लिए सरकार द्वारा स्थानांतरित किया। यह एक क्लासिक “हिट-एंड-रन अन्याय” है। इससे भगवा पार्टी की बदले की राजनीति का पर्दाफास हुआ है।