स्व. श्री बृजेन्द्र कुमार शर्मा के 75वें जन्मदिन पर विशाल स्वास्थ्य शिविर का आयोजन

मेरठ। 16 जुलाई 2024 को राष्ट्रवादी मित्र मंडल एवं इंद्रप्रस्थ अपोलो हॉस्पिटल द्वारा स्व. श्री बृजेन्द्र कुमार शर्मा के 75वें जन्मदिन के अवसर पर “70 बाउंड्री रोड” पर एक विशाल निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन हुआ। इस कार्यक्रम का उद्घाटन महानगर भाजपा अध्यक्ष श्री विवेक रस्तोगी, मेजर जनरल बी.एस. पंवार एवं सुशील गुर्जर ने संयुक्त रूप से किया।

राष्ट्रवादी मित्र मंडल के अध्यक्ष श्री हिमांशु वशिष्ठ ने बताया कि संस्था समाज कल्याण के उद्देश्य से इस तरह के कार्यक्रमों का आयोजन नियमित रूप से करती रहेगी। महामंत्री श्री प्रवीण गुप्ता ने कहा कि इस स्वास्थ्य शिविर का मुख्य उद्देश्य जनता को सशक्त और स्वस्थ बनाना था।

इस अवसर पर श्याम मोहन गुप्ता, सुमनेश सुमन, विजय मित्तल, चंद्र मोहन बडोला, प्रोफेसर देवेश शर्मा, ओम प्रकाश कोटनाला, एडवोकेट कुंवरपाल शर्मा, अजय चौहान, अशोक तोमर, संगीत शर्मा, प्रमोद गुप्ता, अजय मोहन शर्मा, मनमोहन जोहरी, ईश्वर गंभीर, अशोक अग्रवाल, बांके बिहारी अग्रवाल, विनोद शर्मा एवं रमेश चौधरी सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

शिविर में ब्लड प्रेशर, शुगर और हृदय फिटनेस जैसी विभिन्न चिकित्सीय जांच निशुल्क करवाई गईं, जिनमें विशेषज्ञ डॉक्टरों एवं स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा परामर्श व आवश्यक दवाइयाँ भी प्रदान की गईं। इस आयोजन ने स्थानीय नागरिकों में स्वास्थ्य जागरूकता को बढ़ावा दिया और स्वस्थ समाज की दिशा में उल्लेखनीय योगदान दिया।