A man should not be ashamed to ask for these things
A man should not be ashamed to ask for these things

ये चीजें मांगने में मर्द को नहीं आनी चाहिए शर्म

0 minutes, 1 second Read
  • लाइफस्टाइल डेस्क, ई-रेडियो इंडिया

साथियों आज के वीडियो में मैं आपको चार ऐसेी बाते बताने वाला हूं जो अपके जीवन में बहुत उपयोगी साबित होगी। यही नहीं इसके बारे में आचार्य चाणक्य ने भी विस्तृत वर्णन किया है।

दोस्तों जैसा कि आप सभी जानते हैं कि हमारे जीवन में किसी भी परेशानी के आने का कारण है अनुभवी व्यक्तियों द्वारा बताए गए रास्ते को नजरअंदाज करना। इस वीडियो में यह चार ऐसी चीजें आपको बताई जा रही हैं जिससे नजरअंदाज करना आपके लिए बहुत बड़ी गलती हो सकती है…

तो इसमें सबसे पहली बात है की प्रेम करते समय शर्म ना करें

दोस्तों यदि आप पति-पत्नी हैं या फिर प्रेमी-प्रेमिका तो आपको एक दूसरे से प्रेम की पूर्णता को हासिल करने में शर्म या झिझक नहीं करनी चाहिए। खासकर अगर आप पति-पत्नी हैं तो शारीरिक संबंध बनाने से लेकर निजी बातों को शेयर करने तक में किसी भी तरह की झिझक नहीं करनी चाहिए ऐसा करने वाले पति और पत्नी हमेशा सुखी रहते हैं। ऐसे पति और पत्नी के बीच में कभी भी किसी तीसरे व्यक्ति काफी दखल नहीं हो सकता।

दोस्तों दूसरी और जरूरी बात है कि भोजन के दौरान कभी भी शर्म नहीं करनी चाहिए। अगर ऐसा आप करते हैं तो हो सकता है कि आपको भूखे पेट ही रहना पड़े। कहते हैं कि ईश्वर सबके हिस्से का अन्य निर्धारित करके रखा हुआ है, इसलिए हमें यह नहीं सोचना चाहिए कि भोजन के दौरान हम किसी भी तरह का संकोच करें आप जो भी खाएंगे यकीन मानिए कि वह आपके ही हिस्से का है।

दोस्तों तीसरी जो सबसे बड़ी बात है वह यह है कि गुरु से ज्ञान अर्जित करने में कभी भी शर्म नहीं करनी चाहिए। यदि आप अपने गुरु से ज्ञान हासिल करने में किसी तरह की शर्म करते हैं तो आप यकीन मानिए कि कभी भी अपने जीवन में सफल नहीं हो सकते हैं। क्योंकि जहां पर शर्म आ गई वहां पर आप ठीक तरीके से ज्ञान अर्जित नहीं कर सकते, और वह कहानी तो आपने सुनी होगी कि अधूरा ज्ञान और खतरे में जान।

दोस्तों अंतिम और जीवन की सबसे जरूरी बात तो यह है कि आपको कभी भी अपने द्वारा किसी को दिए गए उधार की रकम को वापस मांगने में शर्म नहीं करनी चाहिए। दोस्तों यह पैसा आपका अपना है और इस पैसे को अगर आप किसी से मांगने में शर्म करोगे तो ऐसा माना जाता है कि आप जीवन में कभी भी धनी नहीं बन सकते। दोस्तों अचार्य चाणक्य कहते हैं अगर आप अपने पैसों को मांगने में शर्म करोगे तो एक दिन आप कंगाल हो जाओगे।

साथियों यह चार बातें आपके जीवन को रूपांतरित करने में सक्षम है ऐसा आचार्य चाणक्य कहते हैं। अगर आपको यह आर्टिकल/ वीडियो पसंद आता है तो खुद भी शेयर करें और अपने दोस्तों को भी बताएं अपनी राय भी हमें बताएं क्या आपको कैसे लगे।

author

Rekha Mishra

फिलहाल गृहणी के दायित्वों का निर्वहन कर रही हूं, फुर्सत मिलने पर पत्रकारिता के शौक को पूरा करती हूं। पिछले पांच वर्षों से लिखने-पढ़ने की कोशिश जारी है। सेहत पर लिखना अच्छा लगता है। बाकी विषयों से भी परहेज नहीं है।

Similar Posts

error: Copyright: mail me to info@eradioindia.com