दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी ने सोमवार को अपनी दूसरी लिस्ट जारी की. पार्टी ने दूसरी लिस्ट में 20 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया है. खास बात ये है कि आम आदमी पार्टी ने पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया की सीट बदल दी है. इस बार पार्टी ने उन्हें पटपड़गंज की जगह जंगपुरा से चुनावी मैदान में उतारा है. वहीं पटपड़गंज से आप ने अवध ओझा को टिकट दिया है, जिन्होंने हाल ही में आम आदमी पार्टी का दामन थामा था.
पतपड़गंज सीट पर पिछले 3 विधानसभा चुनाव से आम आदमी पार्टी के नेता मनीष सिसोदिया को चुनाव में जीत मिल रही थी. हालांकि पिछले विधानसभा चुनाव में हार जीत का अंतर कम था. मनीष सिसोदिया को 70163 वोट मिले थे वहीं बीजेपी के रविंदर सिंह नेगी को 66956 वोट मिले थे. मनीष सिसोदिया को 49.51 प्रतिशत वोट मिले थे. बीजेपी उम्मीदवार को 47.25 प्रतिशत वोट मिले थे. कांग्रेस के लक्ष्मण रावत को महज 1.98 प्रतिशत वोट ही मिले थे. मतगणना के दौरान कभी सिसोदिया तो कभी नेगी आगे दिखाई देते रहे. 10वें राउंड तक बीजेपी के प्रत्याशी पीछे चल रहे थे, लेकिन 11वें राउंड में उन्होंने काफी अंतर से बढ़त बना ली थी.
अब देखना दिलचस्प होगा कि अवध ओझा पार्टी को कितना उपर उठा पाते हैं… क्या जनता अवध ओझा को मनीष सिसोदिया की जगह स्वीकार करेगी या नहीं?