क्षयरोग विभाग व प्रताप सेवा समिति की संयुक्त बैठक में एड्स नियंत्रण पर बनाई गई रणनीति
सुलतानपुर। उत्तर प्रदेश राज्य एड्स नियन्त्रण सोसायटी लखनऊ के सहयोग से प्रताप सेवा समिति द्वारा जनपद में एडवाइजरी बोर्ड की बैठक का आयोजन जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ0 आर0 के0 कनौजिया की अध्यक्षता में किया गया। डॉ कनोजिया ने कहा कि तय समय मे ही प्रताप सेवा समिति ने जिले में लक्षित समूह के लोगो को खोज कर नये स्थल की भी पहचान किया हैं।
बैठक क्षयरोग व प्रताप सेवा समिति की संयुक्त बैठक में एड्स नियंत्रण पर बनाई गई रणनीति, जिससे एचआईवी संक्रमित की पहचान हो सकेगी तथा सक्रंमण दर को कम किया जा सकता हैं। उत्तर प्रदेश राज्य एड्स नियंत्रण सोसायटी के प्रोग्राम अधिकारी डॉ आदित्य कुमार पांडेय ने पूरे कार्यक्रम पर प्रकाश डालते हुए कहाकि जनपद में महिला सेक्स वर्कर व पुरुष सेक्स वर्कर की अपेक्षा नसों में सुई के माध्यम से नशा लेने वालों में एचआईवी का सक्रमण ज्यादा है।
जनपद में एचआईवी सक्रंमण की दर को कम करना हैं। जिला कार्यक्रम अधिकारी रविश्वर राव ने कहा कि यदि कोई गर्भवती या बच्चा कुपोषित मिले, तो महिला बाल कल्याण विभाग से आप सभी जरूर सम्पर्क कीजिये।हम हर तरह आपके साथ हैं।
प्रताप सेवा समिति महासचिव विजय विद्रोही ने आये हुए सभी लोगो का स्वागत करते हुये संस्था के कार्यों पर प्रकाश डाला। श्री विद्रोही ने बताया पीएमपीएसई के अंतर्गत किए जा रहे गणना को पूर्ण कर लिया गया है बैठक में बाल रोग विशेषज्ञ डॉ आर वी वर्मा प्रोग्राम मैनेजर सीमा श्रीवास्तव, मॉनिटरिंग ऑफिसर संजय पाल, परामर्शदाता गौरव श्रीवास्तव, आउटरीच वर्कर अर्चना सिंह प्रनीत श्रीवास्तव लक्ष्मी सोनी आईसीटीसी परामर्शदाता सत्यनारायण सिंह, रितेश श्रीवास्तव एआरटी परामर्शदाता ममता सरिता सागर सलीम अरुण सिंह आदि ने प्रतिभाग किया।