Wayanad News: एयरटेल कंपनी ने एयरटेल यूजर्स को दी बड़ी राहत, फ्री मिलेगा अनलिमिटिड डाटा व कॉलिंग

download 11

Wayanad News: केरल के वायनाड जिले में रहने वाले एयरटेल यूजर्स के लिए प्राइवेट टेलीकॉम कंपनी एयरटेल  ने रिचार्ज प्लान को लेकर राहत दी है। कंपनी का कहना है कि केरल वायनाड में रह रहे वे एयरटेल यूजर्स जिनकी रिचार्ज प्लान की वैलिडिटी खत्म हो गई है और वायनाड में आई आपदा के कारण फोन रिचार्ज नहीं करवा पा रहे हैं उन्हें रिचार्ज के लिए परेशान होने की जरूरत नहीं है। कंपनी की ओर से इन यूजर्स को राहत के रूप में प्रति दिन 1 जीबी मुफ्त मोबाइल डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और 100 एसएमएस की सुविधा दी जा रही है। एयरटेल यूजर्स के लिए यह ऑफर 3 दिनों के लिए मान्य होगा।

प्रीपेड के अलावा, पोस्टपेड यूजर्स के लिए भी कंपनी ने राहत दी है। कंपनी ने जानकारी दी है कि सभी पोस्टपेड ग्राहकों के लिए बिल भुगतान की तारीख को 30 दिनों के लिए आगे बढ़ाया जा रहा है ताकि केरल में रह रहे लोग त्रासदी के दौरान भी मोबाइल सर्विस का लगातार इस्तेमाल कर सकें।

एयरटेल की ओर से स्थानीय प्रशासन को राहत सामग्री देने का ही एलान किया गया है। एयरटेल ने केरल में अपने सभी 52 रिटेल स्टोर्स को राहत संग्रह बिंदुओं में बदल दिया है। यहां लोग राहत सामग्री छोड़ सकते हैं, जिन्हें वायनाड के प्रभावित समुदायों को भेजने के लिए स्थानीय प्रशासन को सौंपा जाएगा।