Akhil Bharatiya Kshatriya Mahasabha के जिला अध्यक्ष बने पंकज

sultanpur e radio india

Akhil Bharatiya Kshatriya Mahasabha के राष्ट्रीय अध्यक्ष कुंवर हरिबंस सिंह के निर्देश पर प्रदेश उपाध्यक्ष प्रीति कुमार सिंह ने सुल्तानपुर निवासी पंकज सिंह को संगठन का जिला अध्यक्ष नियुक्त किया है। साथ ही उम्मीद जताई है कि अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के संविधान की गरिमा एवं दायित्व का निर्वहन करते हुए संगठन की गरिमा अनुशासन का पूर्णरूपेण पालन करेंगे।

गौरतलब हो कि पंकज सिंह समाजसेवी रुद्र प्रताप सिंह के पुत्र हैं। इनके पिता रुद्र प्रताप सिंह का जिला अस्पताल स्थिति ब्लड बैंक को स्थापित कराने में बड़ा ही महत्वपूर्ण योगदान रहा। ब्लड बैंक की स्थापना के लिए इनके पिता रूद्र प्रताप सिंह के नेतृत्व में सुल्तानपुर से लखनऊ तक सैकड़ों की संख्या में लोगों ने पदयात्रा की थी। जिसके बाद सुल्तानपुर में ब्लड बैंक की स्थापना हुई।

Advertisement

Akhil Bharatiya Kshatriya Mahasabha के जिला अध्यक्ष पंकज सिंह नगर के पीडब्ल्यूडी सिविल लाइन के निवासी है। अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के राष्ट्रीय एवं पूर्व सांसद अध्यक्ष कुंवर हरिबंस सिंह के निर्देश पर प्रीति कुमार सिंह प्रदेश अध्यक्ष पूर्वी उत्तर प्रदेश ने पंकज सिंह को जिला अध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी है। क्षत्रिय महासभा ने अपेक्षा की है कि पंकज सिंह अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के संविधान की गरिमा एवं दायित्व का निर्वाह करते हुए संगठन की गरिमा व अनुशासन का पूर्णरुप से पालन करेंगे।

साथ ही संगठन का विस्तार भी करेंगे। पंकज सिंह ने कहा है कि संगठन ने उन्हें जो जिम्मेदारी सौंपी है, उसे बखूबी निभाएंगे। संगठन के विश्वास पर खरा उतर कर संगठन को आगे बढ़ाने के लिए कोई कोर कसर नहीं छोड़ेंगे।

डिजिटल दुनिया में अपनी उपस्थिति करें और भी मजबूत-

अगर आपके व्यवसाय, कम्पनी या #प्रोडक्ट की ब्राडिंग व #प्रमोशन अनुभवी टीम की देखरेख में #वीडियो, आर्टिकल व शानदार ग्राफिक्स द्वारा किया जाये तो आपको अपने लिये ग्राहक मिलेगें साथ ही आपके ब्रांड की लोगों के बीच में चर्चा होनी शुरू हो जायेगी।
साथियों, वीडियो और #आर्टिकल के माध्यम से अपने व्यापार को Eradio India के विज्ञापन पैकेज के साथ बढ़ायें। हम आपके लिये 24X7 काम करने को तैयार हैं। सोशल मीडिया को हैंडल करना हो या फिर आपके प्रोडक्ट को कस्टमर तक पहुंचाना, यह सब काम हमारी #एक्सपर्ट_टीम आपके लिये करेगी।

इस पैकेज में आपको इन सुविधाओं का लाभ मिलेगा-

  • आपकी ब्रांड के प्रचार के लिए 2 वीडियो डॉक्यूमेंट्री।
  • 2 सोशल मीडिया एकाउंट बनाना व मेंटेन करना।
  • 8 ग्राफिक्स डिज़ाइन की शुभकामना व अन्य संदेश का विज्ञापन।
  • फेसबुक विज्ञापन और Google विज्ञापन, प्रबंधन।
  • नियमित प्रोफ़ाइल को मेंटेन करना।
  • नि:शुल्क ब्रांड लोगो डिजाइन (यदि आवश्यक होगा तो)।
  • परफेक्ट हैशटैग के साथ कंटेंट लिखना और प्रभावशाली पोस्टिंग।
  • कमेंट‍्स व लाइक्स काे मैंनेज करना।
  • www.eradioindia.com पर पब्लिश की जाने वाली न्यूज में आपका विज्ञापन नि:शुल्क दिया जायेगा।
  • अभी ह्वाट‍्सअप करें: 09458002343
  • ईमेल करें: eradioindia@gmail.com
eServiceMantraLogo copy

Acomplete Solution of your problem