ई-रेडियो इंडिया के सफलता पूर्वक आठ वर्ष पूर्ण होने एवं श्रीमती अनारा देवी जी की स्मृति में आयोजित मासिक अन्न सेवा का पहला कार्यक्रम सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ।
कार्यक्रम आर्य नगर स्थित ई-रेडियो इंडिया के कार्यालय पर आयोजित किया गया। पत्रकार त्रिनाथ मिश्र ने अपन मां की याद में इस कार्यक्रम को सजाया व सराहा जिसमें शहर के दर्जनों साहित्यकार, पत्रकार, समाजिक व राजनीतिक व्यक्तियों ने प्रतिभाग कर सफल बनाया।
अन्न सेवा के इस कार्यक्रम में सैकड़ों की तादात में आम जन मानस व उपस्थित अतिथियों ने प्रसाद ग्रहण किया तथा सेवाभाव से अपनी मौजूदगी दर्ज कराई।










आपको बता दें कि स्व. श्रीमती अनारा देवी जी ई-रेडियो इंडिया के संपादक त्रिनाथ मिश्र की मां हैं और उनकी मृत्यु 1 मार्च 2023 को हुई थी। यह मासिक अन्न सेवा कार्यक्रम उन्ही को समर्पित था।
ई-रेडियो इंडिया पूरे हुये आठ वर्ष
आपको बता दें कि ई-रेडियो इंडिया सकारात्मक पत्रकारिता के स्वर्णिम आठ साल पूरे कर चुका है। इस कार्यकाल में यह डिजिटल प्लेटफार्म आम जनता से लेकर नेताओं व सरकार के बीच एक सेतु की तरह ही लगातार कार्य करता रहा।
कार्यक्रम में इन व्यक्तियों ने की शिरकत
अन्न सेवा के इस कार्यक्रम में वरिष्ठ पत्रकार रवि शर्मा, नरेश उपाध्याय, डॉ. रविन्द्र राणा, दिनेश चंद्रा, मुकेश गोयल, राजेश शर्मा, प्रशांत कौशिक, संदीप शर्मा, नवेद खान, ऑल इंडिया मीडिया एसोसिएशन के अध्यक्ष महेश शर्मा, उपाध्यक्ष मनमोहन भल्ला, चरण सिंह स्वामी, ललित दुबे, लियाकत मंसूरी, बाॅलीवुड अभिनेता गिरीश थापर, कवि ईश्वर चंद गंभीर, सुदेश यादव जख्मी, बंशीधर चतुर्वेदी, योगाचार्य डॉ. नवजोत सिद्धू, कवियत्री सुलक्षणा अंजुम, नवलकिशोर रुहेला, परवेश कुमार, सूर्य प्रताप राणा, हरिओम शर्मा सहित दर्जनों की संख्या में कवि, पत्रकार व साहित्यकार मौजूद रहे।
कार्यक्रम में वरिष्ठ भाजपा नेता कमल दत्त शर्मा ने प्रसाद ग्रहण करते हुये कहा कि इस प्रकार का कार्यक्रम समाज में नई चेतना का संचार होता है। पत्रकारिता के साथ ही समाजसेवा का कार्य अपने आप में बेहद अनुकरणीय होता है। ई-रेडियो इंडिया का अभियान पत्रकारिता हितों के साथ-साथ सामाजिक सरोकारों से होता है।
इसके अलावा भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक विनीत अग्रवाल शारदा ने कहा कि अन्न सेवा का यह संकल्प सामाजिक दायरा को सकारात्मक बनाता है और नित कुछ नया करने की प्रेरणा देता है। समाज के विभिन्न विषयों पर ई-रेडियो इंडिया धारदार पत्रकारिता की मिसाल पेश करता है।
दर्जनों हिट फिल्मों व सैकड़ों टीवी सीरियल में अभिनय का लोहा मनवा चुके बालीवुड अभिनेता गिरीश थापर ने बताया कि मां को समर्पित ई-रेडियो इंडिया का यह कार्यक्रम ऊर्जा में वृद्धि करता है और सेवाभाव पैदा करता है।
ओशो प्रेमियों ने बांधा समा
कार्यक्रम में सद्गुरु ओशो के शिष्यों ने शिरकत की और इस माहौल को सादगी से परिपूर्ण बना दिया। स्वामी नीरव असीम, स्वामी मुनीश यादव, स्वामी आत्मो कामरान, स्वामी रवि रस्तोगी, मा अंशू, स्वामी अमित निर्वाण आदि ने कार्यक्रम को ध्यान ऊर्जा से भर दिया।