अन्न सेवा-02: 11 मई को मदर्स डे पर होगा खाने का वितरण

सादर प्रणाम,

आपको सूचित करते हुये अत्यंत हर्ष हो रहा है कि ‘ई-रेडियो इंडिया’ द्वारा ‘मासिक अन्न सेवा’ का दूसरा कार्यक्रम दिनांक 11 मई को आयोजित होने जा रहा है। यह कार्यक्रम मैं अपनी मां स्व. श्रीमती अनारा देवी जी की स्मृति में आयोजिक करता हूं। इसमें गरीब व असहाय व्यक्तियों के लिये सेवा भाव व सहयोग की दृष्टि से अपनी क्षमतानुसार भोजन वितरण किया जाता है।

अत: आपसे अनुरोध है कि कार्यक्रम में पहुंचकर अपना सहयोग प्रदान करें। हम आपके आभारी रहेंगे।

कार्यक्रम: मासिक अन्न सेवा

स्थान: ई-रेडियो इंडिया कार्यालय, 49- आर्य नगर, सूरजकुंड, मेरठ।

यहां क्लिक करें और देखें गूगल लोकेशन

समय: 11 बजे से एक बजे तक

निवेदक: त्रिनाथ मिश्र
मोबाईल: 9808899381

अधिक जानकारी के लिये यहां क्लिक कर संपर्क करें