Apex Hospital Varansi कोविड क्रिटिकल केयर एवं कोविड टेस्टिंग के साथ कोविड टीकाकरण के लिए भी तैयार है. स्वास्थ्य विभाग द्वारा चयनित बूथों पर किये गए ड्राई रन में एपेक्स हॉस्पिटल में 30 लोगों पर डमी वैक्सीनेशन प्रक्रिया का ट्रायल किया गया। एपेक्स में इस बूथ हेतु 2 वैक्सीनेशन रूम के साथ ऑब्जरवेशन एवं टीकाकरण के उपरान्त एडवर्स इवेंट मैनेजमेंट हेतु समस्त आधुनिकतम उपकरणों से सुसज्जित केयर यूनिट की व्यवस्था की गई है।
सुरक्षा के सभी नियमों का पालन करते हुए टीकाकरण के लाभार्थियों के टेम्परेचर, हैण्ड वाशिंग, फिर पंजीकरण एवं पहचान प्रमाणपत्र की जांच करते हुए टीकाकरण बूथ में ले जाया गया जहां उपस्थित नर्सिंग स्टाफ ने उन्हें टीके की पूर्ण जानकारी, सावधानियों एवं 28 दिन के बाद लगने वाली बूस्टर खुराक़ से अवगत कराते हुए टीकाकरण किया गया।
तत्पश्चात उन्हें आधे घंटे के लिए डॉक्टर्स की देखभाल के अंतर्गत ऑब्जरवेशन में रखा गया। इस दौरान उन्हें टीकाकरण के उपरान्त प्रशिक्षित क्रिटिकल केयर चिकित्सक के द्वारा किसी प्रकार के एडवर्स रिएक्शन प्रबन्धन का भी प्रशिक्षण दिया गया. ड्राई रन के आधार पर Apex Hospital Varansi को टीकाकरण बूथ हेतु आवश्यक मानकों, उपलब्ध सुविधाओं एवं संसाधनों के अनुरूप पाया गया।
चेयरमैन ने की Apex Hospital Varansi की तैयारियों की समीक्षा
Apex Hospital Varansi Chairman डॉ एसके सिंह ने बताया कि प्राप्त अधिसूचनाओं के आधार पर निर्धारित तिथि को शुरू होने वाले कोविड टीकाकरण अभियान के प्रथम चरण में स्वास्थ्य विभाग द्वारा नामित चकित्साकर्मी को इस टीकाकरण का लाभ उठा सकेंगे और सरकार द्वारा चलाये गए इस मंगल टीकाकरण अभियान को सफल बनाने में एपेक्स हॉस्पिटल के एडमिनिस्ट्रेटर वैभव श्रीवास्तव, मैट्रन पीएन गीता, डिप्टी मैट्रन अर्चना एवं आईसीएन शिवांगी की देखरेख में नर्सिंग एवं क्रिटिकल केयर विशेषज्ञों सहित समस्त सपोर्ट स्टाफ निःस्वार्थ सेवा भाव से पूर्ण सहयोग प्रदान करेगा।
पूरे देश में करें विज्ञापन सिर्फ 10 हजार में एक माह के लिये-
अगर आपके व्यवसाय, कम्पनी या #प्रोडक्ट की ब्राडिंग व #प्रमोशन अनुभवी टीम की देखरेख में #वीडियो, आर्टिकल व शानदार ग्राफिक्स द्वारा किया जाये तो आपको अपने लिये ग्राहक मिलेगें साथ ही आपके ब्रांड की लोगों के बीच में चर्चा होनी शुरू हो जायेगी।
साथियों, वीडियो और #आर्टिकल के माध्यम से अपने व्यापार को Eradio India के विज्ञापन पैकेज के साथ बढ़ायें। हम आपके लिये 24X7 काम करने को तैयार हैं। सोशल मीडिया को हैंडल करना हो या फिर आपके प्रोडक्ट को कस्टमर तक पहुंचाना, यह सब काम हमारी #एक्सपर्ट_टीम आपके लिये करेगी।
इस पैकेज में आपको इन सुविधाओं का लाभ मिलेगा-
- आपकी ब्रांड के प्रचार के लिए 2 वीडियो डॉक्यूमेंट्री।
- 2 सोशल मीडिया एकाउंट बनाना व मेंटेन करना।
- 8 ग्राफिक्स डिज़ाइन की शुभकामना व अन्य संदेश का विज्ञापन।
- फेसबुक विज्ञापन और Google विज्ञापन, प्रबंधन।
- नियमित प्रोफ़ाइल को मेंटेन करना।
- नि:शुल्क ब्रांड लोगो डिजाइन (यदि आवश्यक होगा तो)।
- परफेक्ट हैशटैग के साथ कंटेंट लिखना और प्रभावशाली पोस्टिंग।
- कमेंट्स व लाइक्स काे मैंनेज करना।
- www.eradioindia.com पर पब्लिश की जाने वाली न्यूज में आपका विज्ञापन नि:शुल्क दिया जायेगा।
- अभी ह्वाट्सअप करें: 09458002343
- ईमेल करें: eradioindia@gmail.com