Apex Ligament and Sports Injury के स्थापना दिवस पर परामर्श आयोजित
Apex Ligament and Sports Injury के स्थापना दिवस पर परामर्श आयोजित

Apex Ligament and Sports Injury के स्थापना दिवस पर परामर्श आयोजित

author
0 minutes, 5 seconds Read

Apex Ligament and Sports Injury सेंटर द्वारा अपने 24वें स्थापना दिवस पर परामर्श शिविर का आयोजन किया गया। जिसमे बिहार एवं समीपवर्ती जिलों से घुटने, कंधे, कूल्हे, कुहनी, कलाई एवं टखने मे दर्द की समस्या से ग्रसित 26 मरीजों ने स्पोर्ट्स के दौरान अथवा किसी अन्य चोट आदि लगने से क्षतिग्रस्त हुई लीगामेंट अथवा कार्टिलेज, अनवरत कंधे के उतरने हेतु परामर्श लिया।

वरिष्ठ स्पाइन एवं ओर्थोपेडिक सर्जन डॉ एसके सिंह, कुशल आर्थ्रोस्कोपी सर्जन डॉ स्वरूप पटेल एवं फीफा वर्ल्ड कप के स्पोर्ट्स मैडिसिन विशेषज्ञ डॉ अमित कुमार झा ने मरीजों को अत्यंत रियायती दरों पर हाइ रेसोल्यूशन 3 टेस्ला एमआरआई के आधार पर दवा, व्यायाम, आवश्यक सावधानियों एवं आर्थ्रोस्कोपी सर्जरी हेतु परामर्श प्रदान किया।

Apex Ligament and Sports Injury के स्थापना दिवस पर क्या बोले चेयरमैन

एपेक्स के चेयरमैन वरिष्ठ स्पाइन एवं ओर्थोपेडिक सर्जन डॉ एसके सिंह ने बताया कि आधुनिकतम फिजियोथेरेपी रिहेब क्लीनिक से सुसज्जित एपेक्स उत्तरप्रदेश का सबसे आधुनिकतम एवं पूर्वाञ्चल का सबसे पुराना स्पोर्ट्स एवं लिगामेंट इंजरी सेंटर है जहाँ उत्तर प्रदेश के एकमात्र सबसे एडवांस्ड 4के हाइडेफनीशन लेंस कैमरा सिस्टम द्वारा लिगामेंट की आधुनिकतम आर्थ्रोस्कोपी सर्जरी की जाती है और विगत 23 वर्षों मे हम अब तक 5000 हजार से अधिक जटिलतम सफल सर्जरी कर चुके हैं। कैंप का संचालन मेडिकल ऑफिसर डा प्रवेश एवं डा सुहैल द्वारा किया गया।

डिजिटल दुनिया में अपनी उपस्थिति करें और भी मजबूत-

अगर आपके व्यवसाय, कम्पनी या #प्रोडक्ट की ब्राडिंग व #प्रमोशन अनुभवी टीम की देखरेख में #वीडियो, आर्टिकल व शानदार ग्राफिक्स द्वारा किया जाये तो आपको अपने लिये ग्राहक मिलेगें साथ ही आपके ब्रांड की लोगों के बीच में चर्चा होनी शुरू हो जायेगी।
साथियों, वीडियो और #आर्टिकल के माध्यम से अपने व्यापार को Eradio India के विज्ञापन पैकेज के साथ बढ़ायें। हम आपके लिये 24X7 काम करने को तैयार हैं। सोशल मीडिया को हैंडल करना हो या फिर आपके प्रोडक्ट को कस्टमर तक पहुंचाना, यह सब काम हमारी #एक्सपर्ट_टीम आपके लिये करेगी।

इस पैकेज में आपको इन सुविधाओं का लाभ मिलेगा-

  • आपकी ब्रांड के प्रचार के लिए 2 वीडियो डॉक्यूमेंट्री।
  • 2 सोशल मीडिया एकाउंट बनाना व मेंटेन करना।
  • 8 ग्राफिक्स डिज़ाइन की शुभकामना व अन्य संदेश का विज्ञापन।
  • फेसबुक विज्ञापन और Google विज्ञापन, प्रबंधन।
  • नियमित प्रोफ़ाइल को मेंटेन करना।
  • नि:शुल्क ब्रांड लोगो डिजाइन (यदि आवश्यक होगा तो)।
  • परफेक्ट हैशटैग के साथ कंटेंट लिखना और प्रभावशाली पोस्टिंग।
  • कमेंट‍्स व लाइक्स काे मैंनेज करना।
  • www.eradioindia.com पर पब्लिश की जाने वाली न्यूज में आपका विज्ञापन नि:शुल्क दिया जायेगा।
  • अभी ह्वाट‍्सअप करें: 09458002343
  • ईमेल करें: eradioindia@gmail.com
eServiceMantraLogo copy

Acomplete Solution of your problem

नीचे ईमेज पर क्लिक करके ओशो रजनीश जी की जीवन बदल देने वाली किताबों को मंगवा सकते हैं-

पूरे देश में करें विज्ञापन सिर्फ 10 हजार में एक माह के लिये-

अगर आपके व्यवसाय, कम्पनी या #प्रोडक्ट की ब्राडिंग व #प्रमोशन अनुभवी टीम की देखरेख में #वीडियो, आर्टिकल व शानदार ग्राफिक्स द्वारा किया जाये तो आपको अपने लिये ग्राहक मिलेगें साथ ही आपके ब्रांड की लोगों के बीच में चर्चा होनी शुरू हो जायेगी।
साथियों, वीडियो और #आर्टिकल के माध्यम से अपने व्यापार को Eradio India के विज्ञापन पैकेज के साथ बढ़ायें। हम आपके लिये 24X7 काम करने को तैयार हैं। सोशल मीडिया को हैंडल करना हो या फिर आपके प्रोडक्ट को कस्टमर तक पहुंचाना, यह सब काम हमारी #एक्सपर्ट_टीम आपके लिये करेगी।

इस पैकेज में आपको इन सुविधाओं का लाभ मिलेगा-

  • आपकी ब्रांड के प्रचार के लिए 2 वीडियो डॉक्यूमेंट्री।
  • 2 सोशल मीडिया एकाउंट बनाना व मेंटेन करना।
  • 8 ग्राफिक्स डिज़ाइन की शुभकामना व अन्य संदेश का विज्ञापन।
  • फेसबुक विज्ञापन और Google विज्ञापन, प्रबंधन।
  • नियमित प्रोफ़ाइल को मेंटेन करना।
  • नि:शुल्क ब्रांड लोगो डिजाइन (यदि आवश्यक होगा तो)।
  • परफेक्ट हैशटैग के साथ कंटेंट लिखना और प्रभावशाली पोस्टिंग।
  • कमेंट‍्स व लाइक्स काे मैंनेज करना।
  • www.eradioindia.com पर पब्लिश की जाने वाली न्यूज में आपका विज्ञापन नि:शुल्क दिया जायेगा।
  • अभी ह्वाट‍्सअप करें: 09458002343
  • ईमेल करें: eradioindia@gmail.com
e service mantra profile Copy
author

editor

पत्रकारिता में बेदाग 11 वर्षों का सफर करने वाले युवा पत्रकार त्रिनाथ मिश्र ई-रेडियो इंडिया के एडिटर हैं। उन्होंने समाज व शासन-प्रशासन के बीच मधुर संबंध स्थापित करने व मजबूती के साथ आवाज बुलंद करने के लिये ई-रेडियो इंडिया का गठन किया है।

Similar Posts

error: Copyright: mail me to info@eradioindia.com