- मेरठ, ई-रेडियो इंडिया
उत्तर प्रदेश में कांवड़ यात्रा शुरू करने के लिए एक कांवड़िए ने योगी को पत्र लिखा है। पत्र में कांवड़ यात्रा को शीघ्र शुरू करने के लिए निवेदन किया गया है। आपको बता दें कि इस वर्ष सुप्रीम कोर्ट की फटकार के बाद यूपी सरकार ने कांवड़ यात्रा रद कर दी है। ऐसे में लाखों कांवड़ियों को यह निर्णय नागवार गुजरा है।
शास्त्रीनगर सेक्टर चार के रहने वाले संजय राणा पुंडीर ने योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर कांवड़ यात्रा की अनुमति देने का निवेदन किया है। उन्होंने अपने पत्र में कहा है कि सुप्रीम कोर्ट एवं मुख्यंमंत्री को एक बार पुन: इस निर्णय पर विचार करना चाहिए। चूंकि यूपी में कोरोना के अब बहुत कम मामले रह गए हैं। ऐसे में कांवड़ यात्रा की शुरुआत कर देने में कोई हर्ज नहीं है।
हालाकि इसका कितना असर पड़ता है यह तो आने वाला वक्त बताएगा फिलहाल कांवड़ यात्रा को रद कर दी गई है और अभी कोई शुरुआत की कोई गुंजाइस दिखाई नहीं पड़ रही है।

डिजिटल दुनिया में अपनी उपस्थिति करें और भी मजबूत-
अगर आपके व्यवसाय, कम्पनी या #प्रोडक्ट की ब्राडिंग व #प्रमोशन अनुभवी टीम की देखरेख में #वीडियो, आर्टिकल व शानदार ग्राफिक्स द्वारा किया जाये तो आपको अपने लिये ग्राहक मिलेगें साथ ही आपके ब्रांड की लोगों के बीच में चर्चा होनी शुरू हो जायेगी।
साथियों, वीडियो और #आर्टिकल के माध्यम से अपने व्यापार को Eradio India के विज्ञापन पैकेज के साथ बढ़ायें। हम आपके लिये 24X7 काम करने को तैयार हैं। सोशल मीडिया को हैंडल करना हो या फिर आपके प्रोडक्ट को कस्टमर तक पहुंचाना, यह सब काम हमारी #एक्सपर्ट_टीम आपके लिये करेगी।
इस पैकेज में आपको इन सुविधाओं का लाभ मिलेगा-
- आपकी ब्रांड के प्रचार के लिए 2 वीडियो डॉक्यूमेंट्री।
- 2 सोशल मीडिया एकाउंट बनाना व मेंटेन करना।
- 8 ग्राफिक्स डिज़ाइन की शुभकामना व अन्य संदेश का विज्ञापन।
- फेसबुक विज्ञापन और Google विज्ञापन, प्रबंधन।
- नियमित प्रोफ़ाइल को मेंटेन करना।
- नि:शुल्क ब्रांड लोगो डिजाइन (यदि आवश्यक होगा तो)।
- परफेक्ट हैशटैग के साथ कंटेंट लिखना और प्रभावशाली पोस्टिंग।
- कमेंट्स व लाइक्स काे मैंनेज करना।
- www.eradioindia.com पर पब्लिश की जाने वाली न्यूज में आपका विज्ञापन नि:शुल्क दिया जायेगा।
- अभी ह्वाट्सअप करें: 09458002343
- ईमेल करें: eradioindia@gmail.com

Acomplete Solution of your problem
