Atiq Ahmad; को पार्टनरों ने दिया धोखा, फोन उठाना किया बंद

ई रेडियो इंडिया

माफिया अतीक अहमद से जुड़ी एक न एक खबर सामने आती जा रही है… माफिया अतीक और अशरफ की हत्या के बाद एक और नया खुलासा हुआ है। यूपी सरकार के माफिया के खिलाफ जारी अभियान की जद में अतीक अहमद गैंग आया तो राजस्थान और गुजरात के उसके पार्टनर भी उसे धोखा देने लगे। यहां तक कि उमेश पाल हत्याकांड के बाद तो सबने अतीक का फोन उठाना भी बंद कर दिया था। 

Advertisement

आपको बता दें कि माफिया अतीक ने साबरमती जेल में रहने के दौरान गुजरात समेत पांच राज्यों में करीब 1500 करोड़ रुपये संपत्तियों में निवेश किए थे। वहीं उसकी संपत्तियां गुजरात, राजस्थान, मध्य प्रदेश, दिल्ली और मुंबई में होने के पुख्ता सबूत पुलिस को मिल गए हैं। इसके अलावा अहमदाबाद के रहने वाले नीरज बोरा और उसके बेटे अली रजा के साथ भी अतीक ने कई धंधों में पार्टनरशिप की थी। 

_______________________