बरेली। पूजा पाठ नाम पर एक ही परिवार के कई सदस्यों को भय दिखाकर पूजा करने के नाम पर झांसे में लेकर लाखों के जेवर ठग लिए गए। जेवरों को फाइनेंस कंपनी में गिरवी रखकर लाखों का लोन लेने वाले अभियुक्त को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
हरदोई जिला कोतवाली देहात थाना क्षेत्र सरोजिनी नगर स्थित डल्ला पेट्रोल पंप व रेस्टोरेंट पास रहने वाले विनय कुमार पुत्र हरिशंकर तिवारी को पुलिस ने बिथरी चैनपुर थाना क्षेत्र गांव नरियावल निवासी शोभित शंखधार पुत्र देवेंद्र कुमार शंखधार की मां पत्नी भाभी व अन्य परिजनों से पूजा के नाम पर लाखों के जेवर ठगने के बाद हरदोई के रेलवे गंज स्थित मनिप्पुरम लिमिटेड कंपनी से तीन लाख रूपये लोन लेने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस अनुसार शोभित शंखधार ने 4 जनवरी को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। साथ ही शाहजहांपुर खुदागंज थाना क्षेत्र मीरपुर निवासी जितेंद्र कुमार उपाध्याय पुत्र भूदेव उपाध्याय और हरदोई निवासी एक अन्य बाबा पर अपने परिजनों से तीन पीली धातु की चेन 5 पीली धातु की अंगूठी दो पीले कंगन लगभग 73. 8 ग्राम ठगने का आरोप लगाते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई थी। तब से पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार करने की कोशिश शुरू कर दी।
पुलिस ने आरोपित विनय कुमार को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में बताया कि उसने जेवर मण्णापुरम गोल्ड लोन कंपनी मैं गिरवी रखकर तीन लाख का लोन लिया था। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर जेल भेजकर उसके फरार साथी की तलाश शुरू कर दी है। साझा मान्यताओं और परंपराओं से पीढ़ियों को एक साथ जोड़ता है।