भाकियू सहारनपुर मंडल अध्यक्ष की तबियत बिगड़ी, देखने पहुंचे पदाधिकारी

भारतीय किसान यूनियन के सहारनपुर मंडल अध्यक्ष राजुकुमार उर्फ गुड्डू की सेहत खराब हो जाने की वजह से उन्हें 26 मार्च को मेरठ के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

चिकित्सकों ने बताया कि उनके दिमाग में सूजन आ जाने से तबियत में गिरावट हुई थी जो फिलहाल अब नियंत्रण में है। उन्हें अभी आराम करने की सलाह दी है।

भाकियू नेता की तबियत बिगड़ने की सूचना पर कार्यकर्ताओं ने अस्पताल पहुंचना शुरू कर दिया।

इसी क्रम में भारतीय किसान यूनियन से आशीष चौधरी, शामली युवा जिलाध्यक्ष मोहित शर्मा, बूटा प्रधान, नीरज ठेकेदार, अनुज,
जगत सिंह, बाबू, बिट्टू के साथ दर्जनों नेताओं ने पहुंचकर उनक हाल चाल लिया और शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की।

अगर आप भी ‘ई-रेडियो इंडिया’ में कोई आलेख, समाचार या वीडियो न्यूज के लिए वीडियो भेजना चाहते हैं तो 9808899381 पर ह्वाट्सएप करें और info@eradioindia.com पर मेल करें। आप अपनी प्रतिक्रयाएं भी हमें भेज सकते हैं। हमें आपका इंतजार रहेगा।

Send Your Feedback to us.