भारतीय मानव अधिकार सुरक्षा संगठन में अनुरोध चौहान को उत्तर प्रदेश मीडिया प्रभारी का दायित्व सौंपा है। जानकारी देते हुए संगठन के राष्ट्रीय प्रेस प्रवक्ता ने बताया कि यह जिम्मेदारी उन्हें संगठन के विस्तार और इसकी कार्यशैली को मीडिया के माध्यम से जन-जन तक पहुंचाने में दिलचस्पी होने के चलते दिया गया है।
राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेश सिंह ने नियुक्ति पत्र सौंपते हुए अनुरोध चौहान को बधाई दी और कहा कि मानव अधिकारों की रक्षा के लिए बनाए गए संगठन का प्रदेश मीडिया प्रभारी बनने पर उन्हें उम्मीद है कि वह अपने दायित्वों के निर्वहन को बखूबी करेंगे।
आपको बता दें कि अनुरोध चौहान पत्रकारिता के साथ-साथ सामाजिक कार्यों में भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते हैं और अपने कार्यों के प्रति सजग रहते हैं। उन्होंने कहा कि मानव अधिकारों के प्रति सुरक्षा की अलग जगाना उनका पहला दायित्व होगा। पत्रकारिता के माध्यम से संगठन की रूपरेखा और संगठन के विचारों को जनता तक पहुंचाने का दायित्व मिलने पर उन्होंने खुशी जाहिर की है।
पूरे देश में करें विज्ञापन सिर्फ 10 हजार में एक माह के लिये-
अगर आपके व्यवसाय, कम्पनी या #प्रोडक्ट की ब्राडिंग व #प्रमोशन अनुभवी टीम की देखरेख में #वीडियो, आर्टिकल व शानदार ग्राफिक्स द्वारा किया जाये तो आपको अपने लिये ग्राहक मिलेगें साथ ही आपके ब्रांड की लोगों के बीच में चर्चा होनी शुरू हो जायेगी।
साथियों, वीडियो और #आर्टिकल के माध्यम से अपने व्यापार को Eradio India के विज्ञापन पैकेज के साथ बढ़ायें। हम आपके लिये 24X7 काम करने को तैयार हैं। सोशल मीडिया को हैंडल करना हो या फिर आपके प्रोडक्ट को कस्टमर तक पहुंचाना, यह सब काम हमारी #एक्सपर्ट_टीम आपके लिये करेगी।
इस पैकेज में आपको इन सुविधाओं का लाभ मिलेगा-
- आपकी ब्रांड के प्रचार के लिए 2 वीडियो डॉक्यूमेंट्री।
- 2 सोशल मीडिया एकाउंट बनाना व मेंटेन करना।
- 8 ग्राफिक्स डिज़ाइन की शुभकामना व अन्य संदेश का विज्ञापन।
- फेसबुक विज्ञापन और Google विज्ञापन, प्रबंधन।
- नियमित प्रोफ़ाइल को मेंटेन करना।
- नि:शुल्क ब्रांड लोगो डिजाइन (यदि आवश्यक होगा तो)।
- परफेक्ट हैशटैग के साथ कंटेंट लिखना और प्रभावशाली पोस्टिंग।
- कमेंट्स व लाइक्स काे मैंनेज करना।
- www.eradioindia.com पर पब्लिश की जाने वाली न्यूज में आपका विज्ञापन नि:शुल्क दिया जायेगा।
- अभी ह्वाट्सअप करें: 09458002343
- ईमेल करें: eradioindia@gmail.com