जनपदवासी अधिक संख्या में आकस्मिक रूप से पक्षियों की मृत्यु होने की सूचना तत्काल इंटीग्रेटेड कमांड कंट्रोल रूम में दें-मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी
Bird Flu Meerut: मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डा0 अनिल कंसल ने बताया कि प्रमुख सचिव पषुधन से प्राप्त निर्देषों के अनुक्रम में बर्ड फ्लू (Bird Flu Meerut) महामारी की निगरानी हेतु एक इंटीग्रेटेड कमांड कंट्रोल रूम एनआईसी मेरठ में दिनांक 14 जनवरी 2021 की प्रातः 06.00 बजे से क्रियाशील किया जा रहा है जिसका दूरभाष नं0-0121-2664633 है। यह नंबर 24 घंटे क्रियाशील रहेगा।
उन्होने जनपदवासियों से अपील करते हुये कहा कि उनके क्षेत्र में कहीं भी अधिक संख्या में आकस्मिक रूप से पक्षियों की मृत्यु होना पायी जाने पर वह तत्काल इंटीग्रेटेड कमांड कंट्रोल रूम के दूरभाष नं0-0121-2664633 पर सूचित करे।
——————————————-
पूरे देश में करें विज्ञापन सिर्फ 10 हजार में एक माह के लिये-
अगर आपके व्यवसाय, कम्पनी या #प्रोडक्ट की ब्राडिंग व #प्रमोशन अनुभवी टीम की देखरेख में #वीडियो, आर्टिकल व शानदार ग्राफिक्स द्वारा किया जाये तो आपको अपने लिये ग्राहक मिलेगें साथ ही आपके ब्रांड की लोगों के बीच में चर्चा होनी शुरू हो जायेगी।
साथियों, वीडियो और #आर्टिकल के माध्यम से अपने व्यापार को Eradio India के विज्ञापन पैकेज के साथ बढ़ायें। हम आपके लिये 24X7 काम करने को तैयार हैं। सोशल मीडिया को हैंडल करना हो या फिर आपके प्रोडक्ट को कस्टमर तक पहुंचाना, यह सब काम हमारी #एक्सपर्ट_टीम आपके लिये करेगी।
इस पैकेज में आपको इन सुविधाओं का लाभ मिलेगा-
- आपकी ब्रांड के प्रचार के लिए 2 वीडियो डॉक्यूमेंट्री।
- 2 सोशल मीडिया एकाउंट बनाना व मेंटेन करना।
- 8 ग्राफिक्स डिज़ाइन की शुभकामना व अन्य संदेश का विज्ञापन।
- फेसबुक विज्ञापन और Google विज्ञापन, प्रबंधन।
- नियमित प्रोफ़ाइल को मेंटेन करना।
- नि:शुल्क ब्रांड लोगो डिजाइन (यदि आवश्यक होगा तो)।
- परफेक्ट हैशटैग के साथ कंटेंट लिखना और प्रभावशाली पोस्टिंग।
- कमेंट्स व लाइक्स काे मैंनेज करना।
- www.eradioindia.com पर पब्लिश की जाने वाली न्यूज में आपका विज्ञापन नि:शुल्क दिया जायेगा।
- अभी ह्वाट्सअप करें: 09458002343
- ईमेल करें: eradioindia@gmail.com