Braille Lipi Day पर Louis Braille की याद में सम्मान संस्था ने किया CCS University में कार्यक्रम

Meerut || अन्तर्राष्ट्रीय ब्रेल लिपि दिवस के अवसर पर लुइस ब्रेल की याद में मेरठ के सीसीएसयू में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सम्मान फाउण्डेशन व दयाराम जनकल्याण चैरिटेबल ट्रस्ट के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित इस कार्यक्रम में प्रो वाई विमला व नवीन गुप्ता ने 60 दिव्यांग बच्चों को ब्रेल अध्ययन सामाग्री देकर उन्हें सम्मानित किया।

कार्यक्रम में समाजसेवी संगठनों के प्रतिनिधियों, शिक्षाविदों एवं प्रतिष्ठित व्यक्तियों की मौजूदगी रही। संचालन सम्मान संस्था के अध्यक्ष गुलजार सैफी व उपाध्यक्ष सोनू कपूर ने किया।

#Braille_Lipi_Day
#Louis_ Braille

Send Your News to +919458002343 email to eradioindia@gmail.com for news publication to eradioindia.com