IMG 20240824 WA0003

नेपाल में भारतीयों से भरी बस नदी में गिरी, 27 की मौत

0 minutes, 3 seconds Read

गोरखपुर।

गोरखपुर की एक बस शुक्रवार सुबह नेपाल में तनहुन जिले में मार्सयांगडी नदी में गिर गई। यह बस पोखरा से काठमांडू जा रही थी। बस में 40 से ज्यादा यात्री सवार थे। इस घटना में 27 की मौत हो गई और 16 घायल है। घटनास्थल पर नेपाल सेना द्वारा खोज और बचाव अभियान जारी है। बस में सवार यात्री महाराष्ट्र में भुसावल के रहने वाले थे। सभी नेपाल घूमने गए थे। गोरखपुर की रजिस्टर्ड बस यहां से यात्रियों को लेकर नेपाल की तरफ गई थी।  

गोरखपुर जिलाधिकारी डी कृष्णा करुणेश ने बताया कि हादसे का शिकार हुई बस गोरखपुर  केसरवानी टूर एंड ट्रेवल्स एजेंसी की है। जिला पुलिस कार्यालय तनहुन के डीएसपी दीपक कुमार राया ने पुष्टि की है कि UP FT 7623 नंबर प्लेट वाली बस नदी में गिर गई है। यह हादसा करीब साढ़े 11 बजे हुआ है। बस पोखरा से काठमांडू की तरफ जा रही थी। कई लोगों को सुरक्षित बचा लिया गया है।

वही उत्तर प्रदेश आयुक्त ने नेपाल बस दुर्घटना में समन्वय के लिए एसडीएम महराजगंज और एडीएम महराजगंज को नेपाल भेजा है। नेपाल बस दुर्घटना में नेपाल सेना ने  एक MI-17 हेलीकॉप्टर मेडिकल टीम लेकर  तनहुन जिले में घटनास्थल के लिए भेजा है ।

कुछ लोगों को किया रेस्क्यू, कई लापता

अधिकारियों अनुसार भारी बारिश से नदी भी उफान पर है। बस में 40 से ज्यादा लोग सवार थे, जिनमें से 29 लोगों को रेस्क्यू किया गया। अब भी कई लोग लापता हैं । 

तीर्थयात्रियों का दल  गोरखपुर से नेपाल के लिए हुआ था रवाना 

भारतीय लोगों का एक दल घूमने नेपाल गया था। ऐसी जानकारी सामने आ रही है कि ये सभी तीर्थयात्रियों का दल तीन बसों में सवार होकर गोरखपुर से नेपाल  लिए निकले थे। लेकिन रास्ते में ही यह बस हादसा हो गया।

भारतीय दूतावास ने एक्स पर दी जानकारी

भारतीय दूतावास ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘पोखरा से काठमांडू जा रही एक भारतीय पर्यटक बस में लगभग 43 भारतीय सवार थे। यह बस आज मार्सयांगडी नदी में गिर गई।’’ दूतावास राहत एवं बचाव कार्य में लगे स्थानीय अधिकारियों के साथ समन्वय कर रहा है। एपीएफ के पुलिस उपाधीक्षक शैलेन्द्र थापा के अनुसार दुर्घटना स्थल से 14 शव बरामद कर लिए गए हैं जबकि 16 घायलों को स्थानीय अस्पताल ले जाया गया है। बस बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है।

बचाव अभियान में पहुंचे 17 हेलीकॉप्टर

नेपाल की सेना का एमआई 17 हेलीकॉप्टर बचाव अभियान के लिए एक मेडिकल टीम के साथ तनहुन जिले के अन्बू खैरेनी में दुर्घटना स्थल के लिए रवाना हो गया है। इस बीच, उत्तर प्रदेश सरकार ने नेपाल में भारतीय यात्रियों को ले जा रही एक बस के नदी में गिर जाने के बाद घटना(Nepal Bus Accident) का संज्ञान लेते हुए राहत पहुंचाने के लिए एक उप जिलाधिकारी (एसडीएम) को नेपाल भेजा है और एक अपर जिलाधिकारी (एडीएम) को समन्वय की जिम्मेदारी सौंपी है।

author

News Desk

आप अपनी खबरें न्यूज डेस्क को eradioindia@gmail.com पर भेज सकते हैं। खबरें भेजने के बाद आप हमें 9808899381 पर सूचित अवश्य कर दें।

Similar Posts

error: Copyright: mail me to info@eradioindia.com