maxresdefault jpg

खम्भे में टकराई कार, एक की मौत तीन घायल, जनता ने पेश किया ऐसा उदाहरण

author
0 minutes, 7 seconds Read
  • मेरठ, संवाददाता

समय कब, किस प्रकार और कितना खराब हो जाए इसका अंदाजा लगाना बेहद मुश्किल होता है। आज आपको जिस घटना के बारे में बताने जा रहे हैं वो घटना मेरठ के सदर थानाक्षेत्र की है। गोलचा मेहताब के रहने वाले कुछ युवक कार में सवार होकर वेस्ट एण्ड रोड से जा रहे थे, अचानकी उनकी कार बिजली के खम्भे से टकाराई और कार के परखच्चे उड़ गए। तत्काल ही उनमें से एक युवक की मौत हो गई। दो युवकों का इलाज जिला अस्पताल में तो एक अन्य युवक का इलाज मेडिकल में चल रहा है।

क्रान्तिधरा पर इस घटना के बाद मौके पर मदद करने वालों की भीड़ लग गई। हालाकि इस तरह के मामलों में ज्यादातर लोग सिर्फ जानकारियां लेते हैं चुपचाप खड़े रहते हैं। लेकिन इस मामले में लोगों ने पुलिस का सहयोग बेहद तत्तपरता के साथ किया। गाड़ी में फंसे युवकों को वहां से निकालकर तुरन्त अस्पताल पहुंचाया और इस प्रकार उनका इलाज शुरू किया जा सका।

इस दौरान समाजवादी पार्टी के शहर उपाध्यक्ष शहजाद कुरैशी भी मानवता के नाते मौके पर पहुंचे और उन्होंने घायलों को मौके पर यथासंभव मदद की।

शहजाद के अलावा भी वहां पर दर्जनों ऐसे युवक थे जिन्होंने आगे आकर इन युवकों की मदद की और पुलिस के साथ मिलकर समाज के सम्मुख एक ऐसा सजीव उदाहरण पेश किया जिसे सुनकर जर्रे-जर्रे में मौजूद अल्लाह, ईश्वर और भगवान को मनुष्य प्रजाति बनाने पर गर्व महसूस हो रहा होगा।

आजकल जब लोग सड़कों पर घायलों को उनकी हालात पर छोड़कर चलता बनते हैं ऐसे समय में जिन युवकों ने मौके इस तरह की तत्परता दिखाई उनसभी को ई रेडियो इंडिया की ओर से बहुत बहुत बधाई… उन पुलिस कर्मियों को भी बधाई जिन्होंने समय पर मुस्तैदी से अपनी ड्यूटी का परिचय दिया…. जय हिन्द जय भारत

author

editor

पत्रकारिता में बेदाग 11 वर्षों का सफर करने वाले युवा पत्रकार त्रिनाथ मिश्र ई-रेडियो इंडिया के एडिटर हैं। उन्होंने समाज व शासन-प्रशासन के बीच मधुर संबंध स्थापित करने व मजबूती के साथ आवाज बुलंद करने के लिये ई-रेडियो इंडिया का गठन किया है।

Similar Posts

error: Copyright: mail me to info@eradioindia.com