मेरठ: चौधरी चरण सिंह यूनिवर्सिटी (सीसीएसयू) ने शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए बीए-एलएलबी और बीकॉम-एलएलबी कोर्स में एडमिशन के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की अंतिम तारीख को बढ़ाकर 18 अगस्त 2025 कर दिया है। पहले यह तारीख 11 अगस्त थी। इस निर्णय से उन छात्रों को बड़ी राहत मिली है जो अभी तक आवेदन नहीं कर पाए थे।
यूनिवर्सिटी ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर इस बात की जानकारी दी है और सभी अभ्यर्थियों से अनुरोध किया है कि वे समय रहते आवेदन करें और जरूरी दस्तावेज तैयार रखें।
मेरिट लिस्ट के आधार पर होगा एडमिशन
सीसीएस यूनिवर्सिटी ने अपने सभी संबद्ध कॉलेजों को निर्देश दिए हैं कि स्नातक स्तर के सभी कोर्स (बीपीईएस, बीएससी फिजिकल एजुकेशन एंड स्पोर्ट्स, बीए-एलएलबी और बीकॉम-एलएलबी को छोड़कर) और स्नातक स्तर के सर्टिफिकेट व डिप्लोमा कोर्स में पहली मेरिट लिस्ट के आधार पर एडमिशन प्रक्रिया यूनिवर्सिटी के टाइम टेबल के अनुसार पूरी करें।
बीएससी और बीए कोर्स के लिए समर्थ टीम अभी सब्जेक्ट आवंटन पर काम कर रही है। यूनिवर्सिटी ने कॉलेजों से कहा है कि वे छात्रों से मेजर और माइनर सब्जेक्ट की जानकारी हार्ड कॉपी में लेकर संभालकर रखें, जिससे बाद में सब्जेक्ट आवंटन में कोई गलती न हो।
तकनीकी कारणों से तारीख में बढ़ोतरी
स्नातक कोर्स में एडमिशन प्रक्रिया 8 अगस्त से 12 अगस्त तक होनी थी, लेकिन समर्थ पोर्टल पर ऑफर लेटर भेजने और एडमिशन कन्फर्म करने में तकनीकी दिक्कतों के चलते यह अवधि बढ़ाकर 14 अगस्त कर दी गई है। यूनिवर्सिटी ने कॉलेजों को निर्देश दिए हैं कि वे इस नई तारीख का कड़ाई से पालन करें।
छात्रों के लिए जरूरी सलाह
यूनिवर्सिटी ने छात्रों से अपील की है कि वे जल्द से जल्द अपना आवेदन जमा कराएं और सभी आवश्यक दस्तावेज तैयार रखें। खासकर बीए और बीएससी के छात्रों को अपने मेजर और माइनर सब्जेक्ट की जानकारी रजिस्ट्रेशन फॉर्म की हार्ड कॉपी में भरवाकर कॉलेज में जमा करानी होगी ताकि समर्थ पोर्टल पर सब्जेक्ट आवंटन में कोई त्रुटि न हो।
अधिक जानकारी के लिए छात्र यूनिवर्सिटी की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।
कॉलेजों के लिए यूनिवर्सिटी के निर्देश
यूनिवर्सिटी ने सभी संबद्ध कॉलेजों को स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि वे एडमिशन प्रक्रिया पारदर्शी और समयबद्ध तरीके से पूरी करें। समर्थ पोर्टल के माध्यम से सब्जेक्ट आवंटन के बाद ही अंतिम एडमिशन होगा। मेरिट लिस्ट के आधार पर चयनित छात्रों को यूनिवर्सिटी के टाइम टेबल के अनुसार दाखिला दिया जाएगा।
छात्रों के लिए बढ़ा अवसर
अंतिम तारीख बढ़ने और मेरिट लिस्ट के आधार पर एडमिशन प्रक्रिया सुचारू होने से बीए-एलएलबी और बीकॉम-एलएलबी जैसे लोकप्रिय और पेशेवर कोर्स में दाखिला लेने के इच्छुक छात्रों के लिए बड़ा अवसर पैदा हुआ है। मेरठ एवं आसपास के क्षेत्रों के छात्र अपनी पसंद के कोर्स में दाखिला लेने के लिए जल्द आवेदन करें और यूनिवर्सिटी वेबसाइट पर निरंतर अपडेट देखते रहें।