मेरठ। चौधरी चरण सिंह विवि से संबद्ध कॉलेजों में स्नातक-स्नातकोत्तर की मुख्य परीक्षाएं अगले माह के आखिर में शुरू हो जाएंगे। विवि सबसे पहले मुख्य परीक्षाएं शुरू कराएगा और इसके बाद बीएड के पेपर होंगे। दोनों ही परीक्षाओं में चार लाख से अधिक स्टूडेंट शामिल होंगे। विवि ने परीक्षाओं की तैयारी शुरू कर दी हैं। कोरोना के चलते दो साल बाद विवि में पहली बार परीक्षाएं तीन-तीन घंटे की होंगी। अभी तक पेपर का समय मात्र डेढ़ घंटे का है।
छात्र तैयारी करें, कॉलेज कोर्स पूरा
विवि ने कॉलेजों को बीएड का निर्धारित कोर्स जल्द पूरा कराने के निर्देश दिए हैं। विवि के अनुसार, कॉलेज अतिरिक्त कक्षाएं चलाकर कोर्स पूरा करा दें। विवि ने यूजी-पीजी में वार्षिक परीक्षा में शामिल स्टूडेंट को भी तैयारी करने को कहा है। विवि में इस वक्त वार्षिक परीक्षा फॉर्म भरे जा रहे हैं। विवि के अनुसार, अप्रैल के पहले हफ्ते में परीक्षा कार्यक्रम जारी कर दिया जाएगा।
दो साल बाद तीन घंटे का पेपर
मार्च 2020 में कोरोना संक्रमण से लॉकडाउन और फिर 2021 में परीक्षाएं नहीं होने से कई बदलाव हुए। इसी क्रम में 2020 में केवल फाइनल इयर जबकि 2021 में द्वितीय एवं फाइनल इयर के स्टूडेंट को डेढ़ घंटे के अनुसार पेपर दिए गए। विवि के अनुसार 2022 में यह छूट खत्म कर दी जाएगी। अगले हफ्ते प्रस्तावित परीक्षा समिति के बाद विवि परीक्षा के तीन घंटे के नियम को लागू कर देगा, यानी छात्र इस साल से पुराने नियमों के अनुसार ही खुद को तैयार कर लें।