Chaudhary Charan Park Meerut: खराब टायरों से बनी बेंच बना चर्चा का विषय

20211126 155654 scaled jpg

Chaudhary Charan Park Meerut: द ग्रोइंग पीपल और नगर निगम मेरठ द्वारा विभिन्न प्रकार के अभियान चलाए जा रहे हैं जिसमें स्वच्छता अभियान और वेस्ट टू आर्ट का अभियान प्रमुख है। इसके तहत मेरठ के चौधरी चरण सिंह पार्क में नगर निगम के माल खाने में खराब पड़े चार पहिया वाहनों के टायरों द्वारा बेंच का निर्माण किया गया है जो आकर्षण का केंद्र बना हुआ है।

20211126 155648

कमिश्नरी पार्क में ग्रोइंग पीपल और नगर निगम द्वारा वेस्ट टू आर्ट अभियान के अंतर्गत नगर निगम के वाहन डिपो में बेकार पड़े टायरों से बैठने के लिए कुर्सी तथा मेज बनाकर लगाई गई है। जिनका सहायक नगर आयुक्त श्री इंद्र विजय जी ने लोकार्पण किया। नगर निगम के स्वच्छ भारत मिशन मेरठ के टीम लीडर मयंक मोहन ने बताया कि ग्रोइंग प्यूपिल के साथ मिलकर वेस्ट टू आर्ट के ऐसे और भी प्रयोग किए जाएंगे।