लोकसभा में नेता विपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की नागरिकता को लेकर चल रहे विवाद के बीच उन्हें भारतीय जनता पार्टी उन्हें हर तरफ से घेरने की तैयारी कर रही है। भाजपा नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने उनके खिलाफ सुप्रीम कोर्ट के दरवाजे पर दस्तक दी है। वहीं अब उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने भी निशाना साधा है। उन्होंने कहा है कि संवैधानिक पद पर बैठे व्यक्ति सुप्रीम कोर्ट से चाहते हैं कि वो भारत विरोधी विमर्श को हवा दें। इसके अलावा पीएम मोदी ने भी स्वतंत्रता दिवस भाषण पर बिना नाम लिए राहुल समेत पूरे विपक्ष पर निशाना साधा। इसके साथ ही एक मीडिया रिपोर्ट में राहुल पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं। वहीं एक बांग्लादेशी पत्रकार ने उन पर आरोप लगाया है कि बांग्लादेश हिंसा से कुछ महीने पहले उन्होंने लंदन में खालिदा जिया के भगोड़े बेटे से मुलाकात की थी।
राहुल गांधी पर अप्रत्यक्ष रूप से प्रहार करते हुए उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने चिंता जताई की कि संवैधानिक पद पर बैठा एक व्यक्ति शीर्ष अदालत से स्वत: संज्ञान लेने के लिए कह रहा है ताकि ‘हमारी अर्थव्यवस्था को नष्ट करने के उद्देश्य वाले विमर्श’ को हवा दी जा सके। धनखड़ की यह टिप्पणी सेबी अध्यक्ष माधवी बुच के खिलाफ हिंडनबर्ग रिसर्च के आरोपों को लेकर रविवार को कांग्रेस द्वारा मोदी सरकार की आलोचना के बाद आई है। गांधी ने कहा था कि बाजार नियामक की ईमानदारी से गंभीर समझौता किया गया है और उन्होंने मामले की संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) से जांच की मांग की।
वहीं दूसरी ओर भाजपा नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने राहुल गांधी की नागरिकता पर गृह मंत्रालय से जवाब मांगा। जवाब नहीं मिलने पर स्वामी ने राहुल के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में जनहित याचिका (पीआईएल) दाखिल की है। उन्होंने एक एक्स पोस्ट में बताया कि उनके सहयोगी वकील सत्य सभरवाल ने पीआईएल फाइल की है। इससे पहले स्वामी ने दिल्ली हाई कोर्ट का रुख कर गृह मंत्रालय को यह निर्देश देने की अपील की कि वह कांग्रेस नेता राहुल गांधी की भारतीय नागरिकता रद्द करने के अनुरोध संबंधी उनके अभ्यावेदन पर फैसला करे। स्वामी ने दावा किया है कि राहुल गांधी ने एक ब्रिटिश कंपनी के लिए दाखिल किए गए एनुअल रिटर्न में खुद को ब्रिटिश नागरिक बताया है।
इसके अलावा स्वतंत्रता दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लालकिले से विपक्ष पर निशाना साधा। उन्होंने बिना नाम लिए हुए कहा कि, ‘हम संकल्प के साथ बढ़ तो रहे हैं, बहुत आगे बढ़ रहे हैं। लेकिन ये भी सच है कि कुछ लोग होते हैं जो प्रगति देख नहीं सकते। कुछ लोग होते हैं जो भारत का भला सोच नहीं सकते हैं। जब तक खुद का भला नहीं हो, तब तक उनको किसी का भला अच्छा नहीं लगता है। ऐसी विकृत मानसिकता भरे हुए लोगों की कमी नहीं होती है। देश को ऐसे लोगों से बचना होगा।’ उन्होंने कहा कि, ‘कुछ लोग निराशा में डूबे हुए हैं। जब उनकी गोद में विकृति पलती है तो वो विनाश का कारण बन जाती है। सर्वनाश का कारण बन जाती है। अराजकता का मार्ग ले लेती है और तब देश को इतनी बड़ी हानि हो जाती है जिसकी भरपाई करने में नए सिरे से मेहनत करनी पड़ती है। इसलिए ऐसे जो छिटपुट निराशावादी तत्व होते हैं, वो सिर्फ निराश नहीं है, उनकी गोद में विकृति पल रही है।’
इसके अलावा एक बांग्लादेशी पत्रकार ने भी राहुल गांधी पर बड़ा आरोप लगाया। बांग्लादेशी पत्रकार सलाहुद्दीन शोएब चौधरी ने एक टीवी शो में दावा किया कि राहुल गांधी ने लंदन दौरे के दौरान बांग्लादेश की कट्टरपंथी नेता खालिदा जिया के भगोड़े बेटे तारिक रहमान से मुलाकात की थी। उन्होंने दावा किया कि लंदन की इस बैठक में शेख हसीना की सरकार को उखाड़ फेंकने के लिए अमेरिकी खुफिया एजेंसी सीआईए और पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई ने साजिश रची थी। उस बैठक में राहुल गांधी ने इस बात के लिए अपनी सहमति दी।
यही नहीं एजेएल मामले में जमानत पर चल रहे राहुल गांधी पर हिमाचल प्रदेश की मंडी लोकसभा सीट से सांसद कंगना रानौत ने तो नेता प्रतिपक्ष पर ड्रग एडिक्ट होने का भी आरोप लगाया था। बहरहाल, इन तमाम आरोपों की हकीकत क्या है यह तो खुद राहुल गांधी ही अच्छी तरह जानते हैं और वही इन पर अपनी सफाई दे सकते हैं।