- मेरठ।
थाना किठौर क्षेत्र से सह संवाददाता तशरीफ अली के द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार थाना किठौर क्षेत्र के अंतर्गत बीआरसी माछरा पर शिक्षकों/शिक्षा मित्रों/अनुदेशकों/आगनवाड़ी कार्यकत्रियों/प्रेरको/रसोईयो आदि ने एक जुट होकर 21 सूत्रीय मांगों को लेकर विशाल धरना प्रदर्शन किया।
यह धरना कार्यक्रम प्रांतीय आव्हान पर उत्तर प्रदेश की समस्त बीआरसीयो पर किया गया वही आज सैकड़ों अध्यापकों शिक्षा मित्रों तथा अन्य संगठनों ने एक जुट इकट्ठा होकर अपनी आवाज को बुलंद करते हुए सरकार को चेताया गया कि सरकार हमारी 21सूत्री मांगो को मानते हुए शिक्षा मित्रों को स्थायी शिक्षक बनाया जाये,सभी को टीईटी से मुक्त किया जाए,पुरानी पेंशन बहाल की जाये, सभी का सामुहिक बीमा किया जाये।
मृतक शिक्षक शिक्षा मित्रों व अनुदेशकों के परिवारजनो को नोकरी व एक करोड़ का मुआवजा दिया जाये,रसोईयो को 10 हजार मानदेय दिया जाये,ऑनलाइन कार्य के नाम पर शिक्षकों का शोषण बंद किया जाये कैशलेस चिकित्सा प्रारंभ की जाये द्वितीय शनिवार को अवकाश घोषित हो तथा अन्य 21 सत्रीय मांगे नही मानी गयी तो परिणाम भेयनकर होंगे।
कहा कि “हर जुल्म की टक्कर पर संगर्ष हमारा नारा हैं।” के साथ लड़ाई आगे जारी रखी जायेगी।प्रोग्राम की अध्यक्षता डॉ०सविता शर्मा ने की तथा संचालन प्रदीप शर्मा ने किया इस दौरान विक्रम नागर,तशरीफ़ अली अध्यक्ष जावेद अली,सन्त कुमार,ओमपाल सिंह,अनुज नमरदर,मृदुला त्यागी,अमित कुमार, इक़बाल अहमद,मोना त्यागी,कविता त्यागी,शमीम अहमद,इरफान अहमद, विजयवीर, मांगेराम, सायरा, तसनीम फात्मा, रविबाला, पंकज रानी, आदि मौजूद रहे।