मेरठ।सावन के पहले सोमवार को सुबह से ही मंदिरों में श्रद्धालुओं की लाइन लग गई थी। मंदिरों में भगवान शंकर का जलाभिषेक कर के परिवार में सुख शांति के लिए प्रार्थना की और दान दिया।
भगवान शिव को प्रसन्न करने वाला माह सावन रविवार से आरंभ हो गया है। सावन के पहले सोमवार में ही मंदिरों में श्रद्धालु सुबह से ही दर्शन, पूजन और जलाभिषेक करने पहुंचे। मेरठ के प्रसिद्ध औघड़नाथ मंदिर में कोविड गाइडलाइन के अनुसार जलाभिषेक की व्यवस्था की गई की गई थी ।
लेकिन पिछले साल मंदिर बंद होने के कारण श्रद्धालु दर्शन नहीं कर पाए थे इस बार सावन के पहले सोमवार में भीड़ उमड़ पड़ी जिसको लेकर मंदिर में कोविड-19 कॉल की धज्जियां उड़ गई। मंदिर में लाखों श्रद्धालुओं ने जलाभिषेक किया।
वहीं, दूसरे मंदिरों में भी भक्तों ने जलाभिषेक किया। भक्तों ने पूरी भक्ति के साथ भोलेनाथ का पूजन और अभिषेक किया। इस दौरान महादेव के जयकारों से वातावरण भक्तिमय हो गया। श्रद्धालुओं ने बेल पत्र, चंदन, दही, दूध, शहद आदि से बाबा का पूजन किया और परिवार की सुख-शांति की प्रार्थना की।