जौनपुर के पूर्व सांसद एक बार फिर मुश्किलों में घिरते नजर आ रहे हैं। जौनपुर की खुटहन थाना पुलिस ने धनंजय के खिलाफ महामारी एक्टिवा लॉक डाउन के उल्लंघन की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है। घर के बाहर भारी तादाद में पुलिस कर्मियों की भीड़ और जगह जगह पर ताबड़तोड़ हो रही छापेमारी से एक बार फिर धनंजय सिंह की धड़कनें तेज हो गई होंगी।
क्या है पूरा मामला
जिला पंचायत के वार्ड नंबर 17 की सदस्य निर्वाचित हुई पटेला गांव निवासी अकीला बानो के यहां पूर्व सांसद धनंजय सिंह गाजे बाजे के साथ बधाई देने पहुंचे थे। वहां मौजूद लोगों में से किसी ने जुलूस की पूरी वीडियो बनाकर पुलिस के उच्चाधिकारियों को भेजी तो पुलिस के हाथ-पांव फूल गए।
खुटहन थाना प्रभारी त्रिवेणी लाल सेन ने मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है, उन्होंने बताया कि इस प्रकरण में धनंजय सिंह सहित डेढ़ सौ लोगों के खिलाफ एफ आई आर दर्ज की गई है जिनकी तलाश में दबिश जारी है।
इससे पहले भी सुर्खियों में रहे धनंजय सिंह
इससे पहले अजीत सिंह हत्याकांड में वांछित धनंजय सिंह की तलाश में मंगलवार को पुलिस ने उनके गृहगांव बनसफा स्थित आवास पर छापेमारी की। आधे घंटे तक गहन तलाशी ली, लेकिन धनंजय सिंह के न मिलने पर खाली हाथ लौट गई।
आजमगढ़ के पूर्व विधायक सीपू सिंह हत्याकांड के मुख्य गवाह पूर्व ब्लाक प्रमुख अजीत सिंह की लखनऊ में गैंगवार में हत्या के मामले में लखनऊ के विभूतिखंड थाना पुलिस ने पूर्व सांसद धनंजय सिंह को मुख्य साजिशकर्ता के रूप में आरोपित किया है। अदालत ने पिछले माह पूर्व सांसद को आत्मसमर्पण के लिए दो सप्ताह की मोहलत दी थी। मियाद बीत जाने के बाद भी सरेंडर न करने पर वारंट जारी कर दिया है।