Mrt 5 jpg

बीच रास्ते खत्म हुआ एंबुलेंस में डीजल

0 minutes, 0 seconds Read

-ट्रैक्टर से 4 KM तक खींचा गया; अंदर तड़पती रही महिला
मेरठ। उत्तर प्रदेश में स्वास्थ्य महकमे की एक बेहद शर्मनाक और हैरान करने वाली तस्वीर सामने आई है। मरीज को लेकर जा रहे एंबुलेंस में बीच रास्ते में डीजल खत्म हो गया। इसे ट्रैक्टर से खींचकर पेट्रोल पंप तक ले जाना पड़ा। महिला अंदर तड़पती रही। घटना का वीडियो अब वायरल हो रहा है।
घटना बिजनौर और मेरठ के बीच की है। बिजनौर में तबीयत बिगड़ने पर महिला को मेरठ मेडिकल कॉलेज ले जाया जा रहा था। पौड़ी हाईवे पर छोटा मवाना नगली ईशा गांव के पास अचानक एंबुलेंस थम गया। चालक ने पाया कि इसमें डीजल खत्म हो गया है। इसके बाद वहां से गुजर रहे एक ट्रैक्टर से मदद मांगी गई। ट्रैक्टर से बांधकर एंबुलेंस को 4 किलोमीटर तक खींचा गया। ट्रैक्टर से एंबुलेंस को खींच कर पेट्रोल पंप तक लाया गया। इस दौरान एंबुलेंस में मौजूद महिला मरीज तड़पती रही।
आज ही सीएम योगी ने दिए हैं बेहतर सुविधा के निर्देश
यह घटना ऐसे समय पर सामने आई है जब आज ही सीएम योगी आदित्यनाथ ने जनता को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा देने के लिए अस्पतालों और मेडिकल कॉलेजों में तेजी से सुविधाओं का विस्‍तार करने को कहा है। उन्‍होंने आला अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि जिन अस्पतालों में जहां मानव संसाधन की कमी है वहां जल्द से जल्द सभी रिक्त पदों को भरा जाए। इसके साथ ही उन्‍होंने प्रदेश की जर्जर एम्बुलेंस की गाड़ियों को रिप्लेस कर नए वाहनों को खरीदने के निर्देश दिए हैं।

author

Santram Pandey

पत्रकारिता के 40 बसंत पार कर चुके संतराम पांडे, पूर्णकालिक पत्रकार हैं और खाटी पत्रकारिता के जीवंत उदाहरण स्वरूप अंकुरित प्रतिभाओं को सहयोग प्रदान कर रहे हैं। वर्तमान में ई-रेडियो इंडिया के वरिष्ठ संपादक हैं।

Similar Posts

error: Copyright: mail me to info@eradioindia.com