- राकेश यादव, बछवाड़ा (बेगूसराय)
प्रखंड क्षेत्र के बछवाड़ा बाजार स्थित आर्मी हेल्थ क्लब नारेपुर में राष्ट्रीय लोक जनता दल कार्यकर्ताओं की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता जिलाउपाध्यक्ष संदीप कुमार ने किया। बैठक में कार्यकर्ताओं ने सर्वसम्मति से रानी एक पंचायत के नारेपुर पश्चिम गांव निवासी दिलीप कुमार को प्रखंड अध्यक्ष व दीपक कुमार यादव को जिला उपाध्यक्ष (आईटी सेल) के पद पर मनोनीत किया गया।
बैठक को संबोधित करते हुए दल के वरिष्ठ नेता विश्वदीप कुमार ने नव मनोनीत पदाधिकारी को दल द्वारा संचालित कार्यक्रमों में बेहतर भूमिका निभाने का निर्देश दिया। वही दल के जिला अध्यक्ष अनिल कुमार सिंह ने दल द्वारा किए गए कार्यों को ईमानदारी पूर्वक करते हुए दल को बूथ स्तर तक मजबूत करने पर जोर दिया।
वहीं अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष शैलेश कुमार राउत ने दल के कार्यकर्ताओ से एक दल को मजबूत करने का अपील की। बैठक में गुड्डू कुमार यादव,सरोज कुमार दास,राकेश कुमार,प्रमोद यादव,कुंदन कुमार,मृत्युंजय कुमार मोनू विशुनदेव पंडित,प्रीति कुमारी,काजल देवी,ब्यूटी कुमारी,कुमार शानू समेत दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे।