दिल्ली में 2 सीटों पर चुनाव लड़ सकती है जेडीयू? संगम विहार से दयानंद राय लगभग फाइनल..!

IMG 20241223 WA0007

दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 (Delhi Assembly Elections 2025) की तैयारियां जोरों पर है. हालांकि, चुनाव आयोग ने अभी तक आधिकारिक तिथियों की घोषणा नहीं की है. आम आदमी पार्टी और कांग्रेस की तरफ से उम्मीदवारों के नाम का भी ऐलान किया जा चुका है. बीजेपी की तरफ से प्रत्याशियों की घोषणा अभी नहीं हुई है. चर्चा है कि जल्द ही बीजेपी भी अपने उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर सकती है. दिल्ली में पिछले 2 विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी को शानदार जीत मिली है.
सूत्रों की माने तो भाजपा ने इस कड़ी में अपने सहयोगियों का ध्‍यान रखते हुए उन्‍हें भी दो सीटें देने का विचार कर रही हैं। इसमें जदयू भी शामिल हैं। बता दें कि जदयू बिहार अधारित पार्टी हैं। अब दिल्‍ली के चुनाव में नीतीश कुमार के जनता दल यूनाइटेड (जदयू) भी 2 सीटों पर ताल ठोक रही है।

गठबंधन के तहत जदयू को बुराड़ी व संगम विहार विधानसभा सीटें पिछले विधानसभा चुनाव में भी दी गई थी। 2020 के विधानसभा चुनाव में बुराड़ी से जदयू ने शैलेंद्र कुमार को मैदान में उतारा था। वहीं संगम विहार से पूर्व विधायक डॉ. एससीएल गुप्ता मैदान में थे। अब देखने वाली बात है कि इसबार इनदोनों सीट पर भाजपा लड़ेगी या फ़िर यह जदयू के पाले में जाएगी!

पार्टी सूत्रों की माने तो जदयू ने अपने एक प्रत्‍याशी को संगमविहार से हरी झंडी दे दी है। जदयू के एक बड़े नेता ने नाम नहीं छापने के शर्त पर बताया कि इसबार संगम विहार से पार्टी ने दिल्ली जदयू के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष दयानंद राय को चुनाव लड़ाने का मन बना लिया है! बताते चलें कि दयानंद राय जदयू के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय झा के काफ़ी करीबी माने जाते हैं। बताते चलें कि संगम विहार विधानसभा से पिछली बार चुनाव लड़े डॉ एससीएल गुप्ता क्षेत्र में निष्क्रिय हैँ इसलिए दयानंद राय को लेकर संभावना जताई जा रही है। दयानंद राय बिहार के मिथिला क्षेत्र से आते हैं और दिल्ली में काफ़ी प्रभावशाली हैं। लोगों के बीच इनकी लोकप्रियता अधिक है। ऐसे में जदयू भी दयानंद राय को दरकिनार नहीं करेगी।