DM Meerut IAS K Balaji ने ईवीएम स्ट्रांग रूम का किया आंतरिक निरीक्षण

  • ईवीएम पूर्णतः सुरक्षित, 24 घंटे रहती है कड़ी सुरक्षा-जिलाधिकारी
  • मार्षल पिच कंकरखेडा में बनाया जा रहा ईवीएम का नया स्ट्रांग रूम-जिलाधिकारी

मेरठ। जिलाधिकारी के0 बालाजी (DM Meerut IAS K Balaji) ने आज आईटीआई साकेत में ईवीएम स्ट्रांग रूम का त्रैमासिक आंतरिक निरीक्षण किया। उन्होने वहां सीसीटीवी से की जा रही माॅनीटरिंग को देखा तथा अपने सामने स्ट्रांग रूम को खुलवाकर देखा। सभी ईवीएम, वीवीपैट मषीने पूर्णतः सुरक्षित मिली। जिलाधिकारी के0 बालाजी (DM Meerut IAS K Balaji) ने बताया कि ईवीएम स्ट्रांग रूम में 24 घंटे कडी सुरक्षा रहती है, जिसके लिए पुलिस बल तैनात है।

DM Meerut IAS K Balaji ने ईवीएम स्ट्रांग रूम का किया आंतरिक निरीक्षण
DM Meerut IAS K Balaji ने ईवीएम स्ट्रांग रूम का किया आंतरिक निरीक्षण

DM Meerut IAS K Balaji लगातार हो रहे हैं एक्टिव

जिला निर्वाचन अधिकारी व जिलाधिकारी के0 बालाजी (DM Meerut IAS K Balaji) ने बताया कि आईटीआई साकेत स्ट्रां्रग रूम में 3505 बैलेट यूनिट, 3401 कंट्रोल यूनिट व 3702 वीवीपैट मषीने है जो पूर्णतः सुरक्षित है। उन्होने बताया कि मार्षल पिच कंकरखेडा में 8400 वर्ग मीटर में नया ईवीएम स्ट्रांग रूम बनाया जा रहा है जिसके लिए कार्यदायी संस्था लोक निर्माण विभाग है जिसका कार्य प्रगति पर है।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी प्रषासन मदन सिंह गब्र्याल, निर्वाचन कार्यालय के सुनेष, दीपक आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *