मेरठ: अपना दल एस संस्थापक किसानों,पिछड़ों व कमेरा समाज के मसीहा यश:कायी डॉक्टर सोनेलाल पटेल जी का परिनिर्वाण दिवस आज सुभाष नगर स्थित पार्टी कार्यालय पर मनाया गया जिसमें बड़ी संख्या में पदाधिकारी उपस्थित रहे। उनके जीवन पर प्रकाश डालते हुए जिलाध्यक्ष सुधीर पंवार ने कहा कि उनका जन्म 2 जुलाई 1950 को कन्नौज जनपद के बुगलई गांव में एक किसान परिवार में हुआ था।
उनके पिता गोविंद पटेल वह माता श्रीमती रानी पटेल थी डॉक्टर साहब ने अपने जीवन में किसानों पिछड़ों व कमेरा समाज के लिए हमेशा संघर्ष किया डॉक्टर सोनेलाल पटेल जी की कर्मस्थली प्रयागराज रही है पार्टी की मांग है कि प्रयागराज में हवाई अड्डे का नाम डॉक्टर सोनेलाल पटेल जी के नाम से रखा जाए डॉक्टर साहब का निधन 17 अक्टूबर 2009 को कानपुर में एक सड़क दुर्घटना में हो गया था आज पूरे प्रदेश में पार्टी के कार्यकर्ता व पदाधिकारी उन्हें याद कर रहे हैं।
कार्यक्रम में सुधीर पंवार, अलका पटेल, कृपाल सिंह,वीरेंद्र चौधरी, सुनील गुप्ता,इमरान राणा,आरती लोधी, मुनीष पटेल, मुरारीलाल, दीपा लोधी,बलीचंद पाल, बाबूराम, कृष्णपाल, शिव कुमार खटीक, गुलबीर जाटव, श्याम सिंह, चिरंजीव सैनी, पंकज वर्मा, देवी चंद, गौरव पटेल, सुनील दत्त शर्मा, शिल्पी कश्यप, दया सैनी, अनुराधा शर्मा, सुनीता देवी,पवन वर्मा, किशोर चंद, राजकुमार, सुधीर तोमर,प्रदीप, लालबहादुर,मोनू सैनी, इमरान, अमित सैनी आदि बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे।