Hema Malini1640012215092 jpeg

मेट्रो व ऑटो में किया ‘ड्रीम गर्ल’ ने सफर

0 minutes, 0 seconds Read

ई रेडियो इंडिया

क्या हाे जब कोई बॉलीवुड सितारा करोडों की गाडी को छोडकर मेट्रो व ऑटो में सफर करें…… जी हां अपने समय में ड्रीम गर्ल के नाम से फेमस रही हेमा मालिनी ने हाल ही में बजाय गाडी के मेट्रो व ऑटो से सफर किया क्योंकि उन्हे दहीसार पहुंचना था जिसके लिए उन्हे गाडी की बजाय मेट्रो से सफर करना ज्यादा उचित लगा। उन्होने मेट्रो में सफर करना बेहद शानदार बताया। 

आपको बता दें कि हेमा मालिनी ने मेट्रो व ऑटाे से सफर करने की फोटो सोशल मीडिया पर भी शेयर की और कैप्शन भी लिखा कि मेट्रो में सफर करना बेहद शानदार रहा, गाडी में 2 घंटे का सफर तय करना काफी थकावट भरा रहता है।

author

Nisha Pal

निशा पाल पिछले पांच वर्षों से पत्रकारिता कर रही हैं और समाचारों की गहरी परख के साथ एंकरिंग करने की शौकीन हैं। ई-रेडियो इंडिया में सब एडिटर के पद पर कार्यरत हैं।

Similar Posts

error: Copyright: mail me to info@eradioindia.com