रूसी यूनिवर्सिटी में फायरिंग

रूस की पर्म स्टेट यूनिवर्सिटी में एक बंदूखधारी शख्स ने अंधाधुंध फायरिंग कर 8 लोगों को मौत के घाट उतर दिया। सूत्रों के हवाले से बताया जा रहा है कि कुछ छात्रों ने हमलावर से छिपने के लिए विश्वविद्यालयों के सभागारों में खुद को बंद कर लिया तो वहीं कुछ छात्र खिड़कियों से बाहर कूद गए।

वहीं दूसरी ओर पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में एक मस्जिद से पीने का पानी लेने के कारण एक गरीब हिंदू किसान परिवार को कुछ लोगों ने प्रताड़ित किया और बंधक बना लिया। रूस की एक यूनिवर्सिटी में अचानक एक बंदूखधारी शख्स घुस गया और उसने वहां मौजूद लोगों पर अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी, इस घटना में 8 लोगों की मौत हो गयी।

आरटी न्यूज ने बताया कि रूसी कानून प्रवर्तन ने सोमवार सुबह पर्म क्राय क्षेत्र में पर्म स्टेट यूनिवर्सिटी (पीएसयू) में एक बंदूकधारी चुपचाप घुस गया और उसने लोगों पर गोली चलानी शुरू कर दी। थोड़ी ही देर में बंदूकधारी को मार गिराया गया लेकिन तब तक 8 लोगों की मौत हो चुकी थी। गोली से बचने के लिए छात्रों और टीचर्स ने खुद को कमरे में बंद कर लिया।

- Advertisement -spot_img

Stay Connected

5,260फैंसलाइक करें
488फॉलोवरफॉलो करें
1,236फॉलोवरफॉलो करें
15,000सब्सक्राइबर्ससब्सक्राइब करें

Must Read