russ jpg

रूसी यूनिवर्सिटी में फायरिंग

0 minutes, 2 seconds Read

रूस की पर्म स्टेट यूनिवर्सिटी में एक बंदूखधारी शख्स ने अंधाधुंध फायरिंग कर 8 लोगों को मौत के घाट उतर दिया। सूत्रों के हवाले से बताया जा रहा है कि कुछ छात्रों ने हमलावर से छिपने के लिए विश्वविद्यालयों के सभागारों में खुद को बंद कर लिया तो वहीं कुछ छात्र खिड़कियों से बाहर कूद गए।

वहीं दूसरी ओर पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में एक मस्जिद से पीने का पानी लेने के कारण एक गरीब हिंदू किसान परिवार को कुछ लोगों ने प्रताड़ित किया और बंधक बना लिया। रूस की एक यूनिवर्सिटी में अचानक एक बंदूखधारी शख्स घुस गया और उसने वहां मौजूद लोगों पर अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी, इस घटना में 8 लोगों की मौत हो गयी।

आरटी न्यूज ने बताया कि रूसी कानून प्रवर्तन ने सोमवार सुबह पर्म क्राय क्षेत्र में पर्म स्टेट यूनिवर्सिटी (पीएसयू) में एक बंदूकधारी चुपचाप घुस गया और उसने लोगों पर गोली चलानी शुरू कर दी। थोड़ी ही देर में बंदूकधारी को मार गिराया गया लेकिन तब तक 8 लोगों की मौत हो चुकी थी। गोली से बचने के लिए छात्रों और टीचर्स ने खुद को कमरे में बंद कर लिया।

author

Neha Singh

नेहा सिंह इंटर्न डिजिटल पत्रकार हैं। अनुभव की सीढ़ियां चढ़ने का प्रयत्न जारी है। ई-रेडियो इंडिया में वेबसाइट अपडेशन का काम कर रही हैं। कभी-कभी एंकरिंग में भी हाथ आजमाने से नहीं चूकतीं।

Similar Posts

error: Copyright: mail me to info@eradioindia.com