कांवड़ियों पर पुष्पवर्षा, हुड़दंगियों को चेतावनी

सीएम योगी ने कहा – कानून हाथ में लेने वालों पर होगी कड़ी कार्रवाई, सीसीटीवी से होगी पहचान

मेरठ। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार को मेरठ दौरे पर पहुंचे और कांवड़ यात्रा की तैयारियों का जायज़ा लिया। मोदीपुरम स्थित शोभित यूनिवर्सिटी में हेलीकॉप्टर से उतरने के बाद सीएम योगी ने दुल्हेड़ा चौकी के पास बने विशेष मंच से श्रद्धालु कांवड़ियों पर पुष्पवर्षा की। इस दौरान उन्होंने श्रद्धालुओं का उत्साहवर्धन करते हुए यात्रा को सकुशल एवं शांतिपूर्ण बनाने का संदेश दिया।

मुख्यमंत्री ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि कांवड़ यात्रा में हुड़दंग, उपद्रव और तोड़फोड़ किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। जो भी व्यक्ति कानून हाथ में लेगा, उस पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। सीएम ने बताया कि सीसीटीवी कैमरों की मदद से उपद्रवियों की पहचान की जाएगी और दोषियों को किसी भी हालत में बख्शा नहीं जाएगा।

मंच पर रहे कई प्रमुख नेता मौजूद
सीएम योगी के साथ मंच पर राज्यसभा सांसद डॉ. लक्ष्मीकांत वाजपेई, राज्यमंत्री डॉ. सोमेंद्र तोमर, निवर्तमान दर्जा प्राप्त मंत्री पंडित सुनील भराला, कैंट विधायक अमित अग्रवाल सहित अन्य भाजपा नेता मौजूद रहे। सभी ने कांवड़ यात्रा को लेकर प्रशासन की तैयारियों की सराहना की और श्रद्धालुओं का स्वागत किया।

पूर्व विधायक संगीत सोम को रोका गया
मुख्यमंत्री के आगमन के चलते सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए थे। इस दौरान पूर्व विधायक संगीत सोम को शोभित यूनिवर्सिटी के बाहर रोक दिया गया, जहां सीएम योगी का हेलीकॉप्टर उतरा था। संगीत सोम अपनी गाड़ी से अंदर जाने का प्रयास कर रहे थे, लेकिन प्रशासनिक अधिकारियों और पुलिस ने उन्हें अनुमति नहीं दी। इस दौरान सोम कुछ समय तक मोबाइल पर फोन करते नजर आए, लेकिन बाद में बिना प्रवेश किए अपनी गाड़ी लेकर आगे बढ़ गए।

प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद
सीएम योगी के सख्त संदेश के बाद मेरठ प्रशासन और पुलिस विभाग पूरी तरह अलर्ट मोड में नजर आया। जगह-जगह सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं, ड्रोन से निगरानी की जा रही है और यातायात की व्यवस्थाओं को सुचारु बनाए रखने के निर्देश दिए गए हैं।