Mrt 4 1 jpg

मेरठ में कारागार मंत्री ने कहा, अच्छा इंसान बनकर छूटेंगे कैदी, देंगे रोजगार का प्रशिक्षण

0 minutes, 0 seconds Read

मेरठ। योगी सरकार में कारागार एवं होमगार्ड राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) धर्मवीर प्रजापति का कहना है कि कैदियों में सुधार की बहुत गुंजाइश है। उनमें सकारात्मक बदलाव लाया जा सकता है। प्रदेश सरकार सभी कैदियों को इस तरह से माहौल देगी जिससे वे जेल से छूटने के बाद समाज में अच्छा इंसान बनकर पहुंचेंगे। उन्हें प्रशिक्षण दिया जाएगा जिससे कि वे है जेल से छूटने के बाद जीविकोपार्जन के लिए कोई स्वरोजगार या नौकरी प्राप्त कर सकें।

कारागार मंत्री ने कहा कि वह जब कारागार का निरीक्षण करते हैं तो सब कैदियों से वार्ता करते हैं। उनके बीच बैठते हैं और उन्हें समझने की कोशिश करते हैं। उन्होंने कहा कि कैदियों को जानने और समझने का समय है।


वह रविवार को दिल्ली रोड पर वीनस गार्डन में प्रजापति समाज के सम्मान में पहुंचे थे। पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि जल्द ही जेलों का निरीक्षण शुरू करेंगे। कारागार मंत्री ने कहा कि कैदियों में भी हुनर है, उनके हुनर को पहचानकर उनसे उत्पाद बनवाए जा रहे हैं। अब उनके बनाए उत्पाद जनता के बीच पहुंचाएंगे। जिससे आम लोग उसे खरीद सकें। प्रत्येक जेल को एक जिला एक उत्पाद से जोड़ा जाएगा।


खाने की गुणवत्ता से समझौता नहीं
कहा कि जेल में खाने की गुणवत्ता बेहद जरूरी है। अगर कहीं कमी मिली तो कार्रवाई की जाएगी।


जगह जगह हुआ स्वागत
कारागार मंत्री का हापुड़ के रास्ते आने के दौरान जगह जगह स्वागत हुआ। ढोल नगाड़ों और फूल मालाओं से स्वागत हुआ। खरखौदा में भी उनका स्वागत हुआ।

author

Santram Pandey

पत्रकारिता के 40 बसंत पार कर चुके संतराम पांडे, पूर्णकालिक पत्रकार हैं और खाटी पत्रकारिता के जीवंत उदाहरण स्वरूप अंकुरित प्रतिभाओं को सहयोग प्रदान कर रहे हैं। वर्तमान में ई-रेडियो इंडिया के वरिष्ठ संपादक हैं।

Similar Posts

error: Copyright: mail me to info@eradioindia.com