Sultanpur News: थाना क्षेत्र के अशरफपुर गांव में बुधवार की भोर में बाइक सवारों ने पूर्व ग्राम प्रधान पद प्रत्याशी की गोली मारकर हत्या कर दी। वारदात के बाद हत्यारे मौके से भाग निकले।
हत्या से नाराज ग्रामीणों ने अशरफपुर-सैनी मार्ग जाम कर दिया। पुलिस ने शव ले जाने की कोशिश की तो भीड़ ने पथराव शुरू कर दिया। पुलिस ने हल्का बल प्रयोग किया तब लोग इधर-उधर हुए। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा।
अशरफपुर गांव निवासी पूर्व प्रधान प्रत्याशी इच्छानाथ यादव (28) पुत्र स्व. जगत बहादुर यादव बुधवार की सुबह घर से खेत की ओर निकले थे। गांव से करीब 300 मीटर की दूरी पर दो बाइकों पर सवार करीब पांच लोग उसके पास पहुंचे। तभी दोनों पक्षों के बीच कहासुनी हुई। विपक्षियों ने असलहे से ताबड़तोड़ गोलियां इच्छानाथ पर बरसा दी। सिर में गोली लगने से उसकी मौके पर मौत हो गई।
ग्रामीण मौके पर पहुंचे तो इच्छानाथ का खून से लथपथ शव सड़क के किनारे पड़ा था। मृतक के चचेरे भाई शिवपूजन ने बल्दीराय थाने पर तहरीर दी है। आरोप है कि महमूदपुर गांव निवासी राकेश यादव, अमरजीत, अनिल कुमार ने उनके गांव के अर्जुन यादव व राम अचल के साथ मिलकर उनके चचेरे भाई इच्छानाथ की गोली मारकर हत्या कर दी। हत्या के पीछे उन्होंने चुनावी रंजिश व भूमि विवाद को दर्शाया है।
घटना से नाराज ग्रामीणों ने अशरफपुर-सैनी मार्ग पर शव रखकर जाम लगा दिया। तभी पुलिस से ग्रामीणों की कहासुनी हुई। पुलिस जब शव ले जाने लगी तो ग्रामीणों ने पथराव कर दिया। कूरेभार एसओ के वाहन का शीशा टूट गया। भीड़ को तितर-बितर करने के लिए पुलिस ने हल्का बल प्रयोग किया।
बल्दीराय थानाध्यक्ष राम विशाल सुमन ने बताया कि केस दर्ज कर लिया गया है। कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। आरोपियों की तलाश की जा रही है।