लखनऊ। उत्तर प्रदेश भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष स्वतंत्र देव ने कहा कि ‘प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना’ के माध्यम से गरीब परिवारों को निःशुल्क गैस सिलेण्डर उपलब्ध कराना विपक्षी राजनैतिक दलों को रास नहीं आ रहा है।
समाजवादी पार्टी (सपा) का नाम लिये बगैर उन्होंने कहा कि जिनके कार्यकाल में जनता के चूल्हे बुझे हो, जिन्हें जनता के हिस्से की सब्सिडी, राशन लूटने, हड़पने की आदत हो, उन्हें गरीब का रौशन घर, घर मे रसोई गैस, आवास, खाते में सम्मान राशि क्यों भाएगी। विपक्ष के लिये तो सैफई ही प्रदेश था और भाई-भतीजा, बेटा ही प्रदेश।
उन्होंने कहा कि ‘प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना’ सिर्फ एक योजना भर नहीं है बल्कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा करोडों गरीब परिवारों की महिलाओं को धुएं से मुक्त रसोई करने का संकल्प भी है। श्री मोदी ने इस पीड़ा को महसूस किया है।
इसी का परिणाम है कि आज ‘प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना’ को लाकर पूरी संवेदनशीलता के साथ आज देश-प्रदेश की माताओं, बहनों के जीवन को सुलभ बनाने के दिशा में कार्य कर रहे।
प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि जिन्होंने इस पीड़ा को कभी न देखा हो, न महसूस किया हो, उन्हें ‘प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना’ पर केवल राजनीति ही दिखेगी। उन्होंने कहा कि आज गांवों में जब महिलाओं की आंखें व फेफडे़ धुएं से खराब नहीं हो रहे तों वे माताऐं, बहनें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को दिल से आशीर्वाद दे रही है। विपक्षी दलों को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को गरीब परिवारों का यही आशीर्वाद रास नहीं आ रहा है। जिस कारण वे गरीब महिलाओं का न तो सुख देखना चाह रहे है और न ही धुआं मुक्त होते रसोई के खुशहाल परिवार।
डिजिटल दुनिया में अपनी उपस्थिति करें और भी मजबूत-
अगर आपके व्यवसाय, कम्पनी या #प्रोडक्ट की ब्राडिंग व #प्रमोशन अनुभवी टीम की देखरेख में #वीडियो, आर्टिकल व शानदार ग्राफिक्स द्वारा किया जाये तो आपको अपने लिये ग्राहक मिलेगें साथ ही आपके ब्रांड की लोगों के बीच में चर्चा होनी शुरू हो जायेगी।
साथियों, वीडियो और #आर्टिकल के माध्यम से अपने व्यापार को Eradio India के विज्ञापन पैकेज के साथ बढ़ायें। हम आपके लिये 24X7 काम करने को तैयार हैं। सोशल मीडिया को हैंडल करना हो या फिर आपके प्रोडक्ट को कस्टमर तक पहुंचाना, यह सब काम हमारी #एक्सपर्ट_टीम आपके लिये करेगी।
इस पैकेज में आपको इन सुविधाओं का लाभ मिलेगा-
- आपकी ब्रांड के प्रचार के लिए 2 वीडियो डॉक्यूमेंट्री।
- 2 सोशल मीडिया एकाउंट बनाना व मेंटेन करना।
- 8 ग्राफिक्स डिज़ाइन की शुभकामना व अन्य संदेश का विज्ञापन।
- फेसबुक विज्ञापन और Google विज्ञापन, प्रबंधन।
- नियमित प्रोफ़ाइल को मेंटेन करना।
- नि:शुल्क ब्रांड लोगो डिजाइन (यदि आवश्यक होगा तो)।
- परफेक्ट हैशटैग के साथ कंटेंट लिखना और प्रभावशाली पोस्टिंग।
- कमेंट्स व लाइक्स काे मैंनेज करना।
- www.eradioindia.com पर पब्लिश की जाने वाली न्यूज में आपका विज्ञापन नि:शुल्क दिया जायेगा।
- अभी ह्वाट्सअप करें: 09458002343
- ईमेल करें: eradioindia@gmail.com