- फाईज़ अली सैफी || ई-रेडियो इंडिया
गाज़ियाबाद। मुरादनगर थानाक्षेत्र के रावली रोड स्थित नवीन मंडी स्थल में नशे का सेवन करने आए गोताखोरों का आपस में विवाद हो गया। यह विवाद गोताखोरों में नवीन मंडी स्थल में शराब और गांजे का सेवन करने के बाद हुआ। जिसमें एक गोताखोर की दर्दनाक मौत हो गई हैं। वहीं, पुलिस की कार्रवाई में मुख्य आरोपी गिरफ़्तार हो गया हैं। जबकि, अन्य आरोपी मौके से फरार हो गए हैं, जिनकी तलाश की जा रही हैं।
आपको बता दें कि सोमवार सरेशाम मुरादनगर थानाक्षेत्र के रावली रोड स्थित नवीन मंडी स्थल में कुछ गोताखोर नशे का सेवन करने आए और उन्होंने वहां शराब और गांजा का दबाकर सेवन किया और वह नशे में धुत हो गए। गौरतलब है कि नशे का सेवन करने के बाद देखते ही देखते गोताखोर सोनू की दूसरे गोताखोर कमल के भाई से किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई और फिर दोनों में मारपीट भी हो गई। जिसमें गोताखोर कमल लाठी-डंडा लेकर कूद पड़ा और उसने गोताखोर सोनू के सर पर जानलेवा हमला कर दिया। हमले में सोनू गंभीर रूप से घायल हो गया और वह जमीन पर गिर गया।
इतना ही नहीं, कमल ने सोनू के सिर पर बहुत बेदर्दी से वार किये। जिसकी वीडियो पास खड़े किसी युवक ने बना ली। जिसमें साफ-साफ देखा जा सकता है कि किस तरह से वह नशे में गोताखोर सोनू के सर पर बेदर्दी से वार कर रहा हैं। यह नज़ारा अपनी आंखों से देख नवीन मंडी स्थल में मौजूद लोगों में अफरा-तफरी सी मच गई और वह दहशत में भी नज़र आए।
सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घेराबंदी करते हुए मुख्य आरोपी गोताखोर कमल पुत्र प्रकाश निवासी थाना मुरादनगर को गिरफ़्तार कर लिया हैं। पुलिस ने गंभीर रूप से घायल गोताखोर सोनू पुत्र कैलाश निवासी थाना मोदीनगर को जब जनपद के एमएमजी अस्पताल में भर्ती कराया तो वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया हैं। दूसरी तरफ अन्य आरोपी गोताखोर मौके से फरार हो गए हैं, जिनकी तलाश की जा रही हैं।
एसपी ग्रामीण ईरज राजा ने जानकारी देते हुए बताया कि इस घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने तत्काल गंभीर रूप से घायल गोताखोर सोनू को जनपद के एमएमजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया हैं। इतना ही नहीं, एसपी ग्रामीणों ने बताया कि पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपी गोताखोर कमल को गिरफ़्तार कर लिया हैं। जबकि, अन्य आरोपी मौके से फरार हो गए हैं, जिनकी तलाश की जा रही हैं।