हमास आंतरिक सुरक्षा मुख्यालय इमारत पर इजरायली सेना का हमला

येरुसलेम, एजेंसी। इजरायल की वायुसेना ने हमास आंतरिक सुरक्षा मुख्यालय की इमारत और आयुध भंडार पर हमला किया है।

सेना की प्रेस सेवा ने एक बयान में यह जानकारी दी।

बयान के मुताबिक इजरायली वायुसेना के लड़ाकू विमानों ने हमास आंतरिक सुरक्षा मुख्यालय की इमारत और आयुध भंडार पर हमला किया। मुख्यालय में रफाह शहर के आंतरिक सुरक्षा सेवा के प्रमुख तथा अन्य विभागों का कार्यालय है।