uuiuii

Happy Birthday Hedan: अनिल कपूर फिल्म किया ऑफर, वरुण हुए इनके प्यार में पागल

0 minutes, 0 seconds Read

एजेंसी। ऐ दिल है मुश्किल, शौकीन और ऐ दिल है मुश्किल जैसी फिल्मों और फिटनेस के लिए चर्चा में रहने वालीं लिसा हेडन आज पूरे 35 साल की हो चुकी हैं। एक्ट्रेस ने अपने करियर की शुरुआत मॉडलिंग से की थी जिसके बाद उन्हें अचानक ही फिल्मों में रोल ऑफर हो गया था। आज एक्ट्रेस के जन्मदिन के खास मौके पर आइए जानते हैं उनकी जिंदगी से जुड़ी कुछ खास बातें- लिसा का जन्म चैन्नई में हुआ था। 

उनके पिता वेंकट मलयाली थे और मां ऐना हेडन ऑस्ट्रेलियन थीं। लिसा का पूरा नाम ऐलिजाबेथ मैरी हेडन था जिन्होंने पिता की बजाए अपनी मां का सरनेम लगाया था। लिसा का बचपन ऑस्ट्रेलिया में ही बीता था। उन्होंने 18 साल की उम्र में योगा टीचर बनने की ठान ली, लेकिन कद काठी देखकर दोस्तों ने उन्हें मॉडलिंग करने की सलाह दी। लिसा ने दोस्तों की बात मानी और ऑस्ट्रेलिया में ही मॉडलिंग शुरू कर दी।

मॉडलिंग में पॉपुलैरिटी हासिल करने के बाद लिसा एक्टिंग करियर निखारने के लिए साल 2007 में भारत आ गईं। यहां उन्होंने कई बड़ी ब्रांड के लिए मॉडलिंग की। मॉडलिंग की फील्ड में लिसा ने कई बड़े अवॉर्ड अपने नाम कर लिए। कॉफी शॉप में ऑफर हो गई थी पहली फिल्मः लिसा हेडन की जिंदगी में सुनहरा मौका तब आया जब कॉफी शॉप में बैठीं मॉडल पर अनिल कपूर की नजर पड़ गई।

यहां अनिल ने उन्हें अपने प्रोडक्शन में बन रही फिल्म आएशा ऑफर कर दी। फिल्म साइन करते हुए लिसा को एक्टिंग की बिल्कुल भी समझ नहीं थी। एक्टिंग सीखने के लिए लिसा न्यूयॉर्क सिटी चली गईं। वापस आकर उन्होंने मुंबई में कुछ क्लासेस ली थीं। इस फिल्म में सोनम कपूर, अभय देओल, अमृता पुरी, ईरा दुबे जैसे कई कलाकार अहम किरदारों में थे। फिल्म के बाद लिसा को इंडस्ट्री में पहचान मिल गई।

 16 साल की उम्र में लिसा के दीवाने हो गए थे वरुण धवनः लिसा के लाखों चाहने वालों में एक नाम वरुण धवन का भी है। वरुण ने एक इंटरव्यू के दौरान खुलासा किया है कि महज 16 साल की उम्र में ही वो लिसा को एक पार्टी में देखकर दिल दे बैठे थे। ये उस समय की बात है जब लिसा भी पॉपुलर नहीं हुआ करती थीं और वरुण भी फिल्मों से दूर थे। 

पार्टी के दौरान लिसा, वरुण को बच्चों की तरह ट्रीट कर रही थीं क्योंकि वरुण उनसे उम्र में काफी छोटे थे। एक्ट्रेस ने पार्टी में उन्हें सैंडविच भी दिया था। वरुण की मानें तो ये उनकी जिंदगी का सबसे मजाकिया पल था। अब दोनों ही अच्छे दोस्त हैं। बता दें कि लिसा ने साल 2016 में अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड डिनो लालवानी से शादी की है। कपल के दो बेटे हैं जिसके बाद अब लिसा तीसरी बार प्रेग्नेंट हैं।

author

News Desk

आप अपनी खबरें न्यूज डेस्क को eradioindia@gmail.com पर भेज सकते हैं। खबरें भेजने के बाद आप हमें 9808899381 पर सूचित अवश्य कर दें।

Similar Posts

error: Copyright: mail me to info@eradioindia.com