1623910204884 1

अभी सावधानी व सतर्कता जरूरी: DM Meerut K Balaji

0 minutes, 0 seconds Read

मेरठ। जिलाधिकारी के बालाजी ने स्वास्थ्य विभाग के चिकित्सकों, प्रषासनिक अधिकारियों के साथ कोरोना महामारी नियंत्रण के संबंध में अपने कार्यालय कक्ष में आहूत बैठक की अध्यक्षता करते हुये टीकाकरण अभियान को और गति देने के लिए कहा। उन्होने कहा कि प्रत्येक सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर दस-दस वैक्सीने’शन कलस्टर बनाकर सूचना, षिक्षा व संचार (आईईसी) के माध्यम से टीकाकरण में तेजी लाये। 

जिलाधिकारी ने कहा कि आमजन को कोरोना टीकाकरण कराने के लिए पे्ररित करें तथा उन्हे बताये कि कोरोना वैक्सीन का कोई साइड इफेक्ट नहीं है और यह पूरी तरह से सुरक्षित है। उन्होने जनपद में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रो व अन्य जगहो पर बनाये जा रहे ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट की जानकारी ली तथा कहा कि यह कार्य समय से पूर्ण कराया जाये।  

1623910204877

जिलाधिकारी ने कहा कि जो भी कोरोना मरीज मिलता है उसकी कांटेक्ट टेसिंग ठीक प्रकार से कराई जाए तथा जो भी कान्टेªक्ट ट्रेसिंग में आते है उन सभी की जांच भी आवष्यक रूप से करायी जाये। उन्होने कहा कि एक्टिव केस सर्च भी निर्धारित समय में पूर्ण कराया जाए। उन्होंने कहा कि आरटीपीसीआर की पॉजिटिविटी दर को नियमित रूप से देखें तथा वह ना बढ़ने दें।

उन्होंने कहा कि अभी सावधानी और सतर्कता बनाए रखनी है।  सीएमओ डा0 अखिलेश मोहन ने बताया कि रोहटा, खरखौदा, परीक्षितगढ़, हस्तिनापुर, दौराला, मवाना, किठौर सहित आठ सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रो पर व पीएल जिला अस्पताल तथा जिला महिला अस्पताल में ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट लगाया जा रहा है जिस पर कार्य जारी है। 

उन्होने बताया कि प्रत्येक सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रो पर दस-दस वैक्सीन कलस्टर बनाकर वहां सूचना, शिक्षा व संचार (आईईसी) के माध्यम से टीकाकरण को सफल बनाया जायेगा तथा यह कार्य आगामी दो महीनो तक चलेगा। इस अवसर पर सीडीओ शशांक चौधरी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अखिलेश मोहन, नगर मजिस्ट्रेट एसके सिंह, एसीएमओ डॉ एसके शर्मा, डाॅ विश्वास चौधरी, बीएसए एसके ढ़ाका आदि उपस्थित रहे।

author

News Desk

आप अपनी खबरें न्यूज डेस्क को eradioindia@gmail.com पर भेज सकते हैं। खबरें भेजने के बाद आप हमें 9808899381 पर सूचित अवश्य कर दें।

Similar Posts

error: Copyright: mail me to info@eradioindia.com